New Delhi : लॉकडाउन के बाद से ही सोनू सूद प्रवासी मजदूरों के लिये मसीहा बन चुके हैं। अपने घरों से दूर फंसे लोग लगातार सोनू से मदद की मांग कर रहे हैं। इसी बीच एक हैरान करने वाला शख्स सामने आया है जिसने मदद मांगते हुये अपनी कलाई पर ब्लेड से सोनू का नाम लिख लिया है। शख्स ने हाथों में ‘ सोनू सर हेल्प’ लिखा है। ये देखकर सोनू भी काफी निराश हुये हैं। शख्स की इस हरकत के जवाब में सोनू सूद ने ट्विटर पर लिखा- मैं आपसे विनती करता हूं कि इस तरह का कोई काम ना करें। इससे मेरा दिल टूट गया है।
I beg you not to do all this. It breaks my heart. 💔 I know your love for me and I feel every single day through your messages. But this kind of act makes me sad. Pls don’t do this. I can meet you in person anytime you want but request everyone not attempt this ever. Pls 🙏 https://t.co/hzLfyo5AZW
— sonu sood (@SonuSood) June 17, 2020
उन्होंने कहा- मैं जानता हूं कि आप मुझसे प्यार करते हैं और आपके मैसेजेस से मुझे हर दिन इसका एहसास भी होता है। लेकिन इस तरह का कदम मुझे निराश करता है। प्लीज ऐसा ना करें। मैं आपसे कभी भी मिल सकता हूं मगर विनती है आप सबसे कि ऐसा कभी ना करें।
रितिक यादव नाम का ये शख्स मंगलवार को सोनू से लगातार मदद मांग रहा था, मगर जवाब ना मिलने पर उसने ये कदम उठाया। सोनू का रिएक्शन सामने आते ही व्यक्ति ने अपनी इस हरकत के लिए माफी भी मांगी है। गौरतलब है कि सोनू लगातार ट्विटर पर आने वाली मदद का जवाब दे रहे हैं। अब तक एक्टर 15 हजार से ज्यादा प्रवासी मजदूरों की मदद कर उन्हें बस ट्रेन और फ्लाइट से घर पहुंचा चुके हैं।