New Delhi : लॉकडाउन-4 में शर्तों में ढील मिलते ही दिल्ली में चहल पहल तेज हो गई है। सड़कों पर ऑटो, टैक्सी और बसों को शर्तों के साथ चलाने की ढील मिलते ही दिल्ली में मुख्य सड़कों पर अच्छा खासा ट्रैफिक नजर आने लगा है। दिल्ली के अलावा झारखंड, उत्तराखंड, कर्नाटक और केरल समेत कई राज्यों में छूट दी गई हैं। दुकानें खुलने लगी हैं, सीमित सवारियों के साथ बसों, कारों और ई-रिक्शा को भी इजाजत दे दी गई है।
Shops open in the main market chowk in Prayagraj, following relaxations in #LockDown4 by the state government. All shopkeepers must wear masks, keep santizers at the shop & must not sell to those who are not wearing masks, as per guidelines issued by Uttar Pradesh government. pic.twitter.com/GHxlg8sLNX
— ANI UP (@ANINewsUP) May 19, 2020
दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने ट्रांसपोर्ट सेवाओं के अलावा सभी तरह की मार्केट्स खोलने की इजाजत दे दी है। मगर हर जगह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। दिल्ली में परिवहन के संचालन की मंजूरी मिलने के बाद सड़कें थोड़ी अलग तरह से दिखीं। बता दें कि दिल्ली में बसों में 20, कार में 2, ई-रिक्शा, ऑटो रिक्शा में एक और टैक्सी व कैब में 2 सवारियों के बैठने की अनुमति दी गई है। हालांकि, मार्केट, कॉम्प्लेक्स में दुकानें ऑड-ईवन नियम के अनुसार ही खुलेंगी। वहीं, आवश्यक सामानों की दुकानें पहले की तरह ही खुलेंगी।
Kalaburagi: Karnataka government has allowed bus services to resume from today in #Lockdown4. pic.twitter.com/YNKor1nMMa
— ANI (@ANI) May 19, 2020
आज दिल्ली की सड़कों पर बस डीटीसी की बस सेवा बहाल हुई। बसों को स्टार्ट प्वाइंट और अंतिम प्वाइंट पर सैनिटाइज किया जा रहा है। एक बार में 20 यात्रियों को ही अनुमति है। इन तस्वीरों में आप इसका नजारा देख सकते हैं। इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि बस, टैक्स और ऑटो की सेवा बहाल करने की इजाजत के बाद सड़कों पर कैसे पहले की तरह गाड़ियों की भीड़ उमड़ी। दिल्ली सरकार ने लॉकडाउन 4.0 में इन पर जारी रखी पाबंदी: होटल, सिनेमा हॉल, शॉपिंग मॉल, जिम, स्वीमिंग पूल, एंटरटेनमेंट पार्क, थियेटर, बॉर, ऑडिटोरियम, असेंबली हॉल्स, सामाजिक, राजनीतिक, खेल, एंटरटेनमेंट, एकेडमिक, सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रमों पर पाबंदी जारी रहेगी।
Hyderabad: Auto and taxi services resume, barbershops open, in the fourth phase of lockdown till May 31 pic.twitter.com/vk5izkA6kw
— ANI (@ANI) May 19, 2020
कर्नाटक सरकार ने कोविड-19 लॉकडाउन के चौथे चरण के दौरान राज्य में सार्वजनिक बस सेवाओं को फिर से शुरू करने की अनुमति दी है। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि मैसूरु रोड बस स्टेशन पर बस में चढ़ने से पहले यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई और सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का पालन किया जा रहा है। हैदराबाद में ऑटो और टैक्सी सेवाएं फिर से शुरू हो गई हैं। इतना ही नहीं, लॉकडाउन 4.0 में नाई की दुकानें भी खुल गई हैं।
Delhi government has allowed resumption of auto, taxi, private cab and bus services. Only 1 passenger in an auto, 2 passengers in a car and 20 passengers in a bus allowed at a time pic.twitter.com/s6c08h6Qjj
— ANI (@ANI) May 19, 2020
हरियाणा सरकार ने यात्रियों को एक राज्य से दूसरे राज्य की यात्रा के लिए विभिन्न मार्गों पर बस सेवा शुरू करने का फैसला किया है। इस संबंध में राज्य सरकार ने यूपी, राजस्थान, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, एमपी, उत्तराखंड, दिल्ली और यूटी चंडीगढ़ को लिखा है। यानी अब इन राज्यों में आवाजाही हो सकती है।
Delhi Transport Corporation bus services resume in the national capital during the fourth phase of COVID19 lockdown. A bus driver says, "Sanitisation of buses is being done at the start/finish points. Only 20 passengers are allowed at a time". #C pic.twitter.com/kOHt2XnOuw
— ANI (@ANI) May 19, 2020