‘रपट लिख लो न दरोगा जी…’ पर थाने में झूमे यूपी के दारोगा, एसपी ने कहा – अब तुम्हारा काम नहीं

New Delhi : उत्तर प्रदेश पुलिस के एक दारोगा इस कोरोनाकाल में फेमस हो गये हैं। वे थाने में एक लड़की के साथ ठुमके लगाते पकड़े गये थे। अब टिकटॉक पर वीडियो के वायरल होने के बाद पता चला है कि लड़की उनकी भतीजी है जो थाने घूमने आई थी और इसी दौरान उसने अपने वर्दीवाले चाचा के साथ एक हरियाणवी गाने पर वीडियो बना लिया।
वायरल वीडियो में दरोगा जी काला चश्मा लगाकर थाने के अंदर बैठे हैं। इस बीच एक लड़की ‘रपट लिख लो ना दरोगा जी…’ के गाने पर डांस करते हुए टिक टॉक वीडियो बना रही है। हालांकि इस वीडियो के वायरल होने के बाद जौनपुर के एसपी अशोक कुमार ने संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिये थे।
टिकटॉक वीडियो जौनपुर की बजरंगनगर पुलिस चौकी का है। वीडियो में चौकी इंचार्ज सच्चिदानंद अपनी कुर्सी पर चश्मा लगाकर बैठे हुये हैं। इसी दौरान एक लड़की उनके बगल में आती है और हरियाणवी गाने ‘रपट लिख लो न दरोगा जी…’ पर डांस करते हुये वीडियो बनाती है। वीडियो में चौकी इंचार्ज मुस्कुराते हुये दिख रहे हैं। इस दौरान न मास्क है और न ही सोशल डिस्टेंसिंग नजर आ रही है। वहीं, सोशल मीडिया पर दरोगा का वर्दी में वीडियो वायरल के बाद महकमे की किरकिरी हुई।
एसपी सिटी संजय कुमार ने मामले का संज्ञान लिया और बजरंगनगर चौकी प्रभारी सच्चिदानंद को लाइन हाजिर कर दिया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया – चौकी इंचार्ज के खिलाफ विभागीय कार्यवाही की जा रही है।
सोशल मीडिया पर दरोगी जी की फजीहत के बाद बताया जा रहा है कि लड़की दरोगा सच्चिदानंद की भतीजी है जो अपने चाचा के साथ चौकी पहुंची थी और वहां उसने यह टिक टॉक वीडियो बनाया। कुछ दिन पहले वाराणसी पुलिस के एक दरोगा का एके-47 के साथ टिक टॉक वीडियो वायरल हुआ था। इस मामले में एसपी ने कार्रवाई की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *