सोनू सूद बोले- योग्य बच्चों की हायर एजुकेशन के सभी खर्चे, हॉस्टल फी, खाने तक की जवाबदेही मेरी

New Delhi : कोरोना आपदा और लॉकडाउन में गरीबों के मसीहा बनकर उभरे सोनू सूद ने अब बच्चों की मदद की ठानी है। उन्होंने बच्चों की शिक्षा के लिये नियमित रूप से आर्थिक मदद योजना चलाने का निर्णय लिय है। इसके लिये सोनू सूद ने अपनी मां के नाम पर ट्रस्ट शुरू करने की घोषणा की है। ऐसे समय में जब देश में चारों तरफ निराशा का माहौल है। लोग आर्थिक तंगी और बेरोजगारी के दौर से गुजर रहे हैं, सोनू सूद की यह घोषणा किसी मरहम से कम नहीं। सोनू सूद ने पिछले छह महीने में न सिर्फ भारत के लोगों के लिये बल्कि पूरे विश्व के सामने नजीर पेश की है कि अगर आप चाह लें तो सबकी मदद कर सकते हैं। एक दूसरे का दुख दर्द बांट सकते हैं।

सोनू सूद ने अपनी मां सरोज सूद के नाम पर एक स्कॉलरशिप शुरू की है, जो गरीब बच्चों को उनकी पढ़ाई के लिये दी जायेगी। बॉलीवुड एक्टर और गरीबों के मसीहा सोनू सूद ने कहा- बीते छह महीनों के दौरान मैंने देखा कि तंगी में जिंदगी गुजार रहे लोगों को अपने बच्चों की पढ़ाई के लिये बहुत स्ट्रगल करना पड़ रहा है। कुछ के पास ऑनलाइन क्लासेस अटेंड करने के लिये फोन नहीं हैं। कुछ के पास फीस भरने के पैसे नहीं हैं। इसलिये मैंने अपनी मां प्रोफेसर सरोज सूद के नाम से स्कॉलरशिप शुरू करने के लिये देशभर की यूनिवर्सिटीज से टाईअप किया है।
उन्होंने कहा- मां हमारे घर पर पंजाब के मोंगा में मुफ्त शिक्षा दिया करती थीं। उन्होंने मुझसे कहा था कि मैं उनके काम को आगे लेकर जाऊं। मुझे लगा कि इसका सही समय यही है। सोनू सूद की यह स्कॉलरशिप मेडिसिन, इंजीनियरिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, रोबोटिक्स एंड ऑटो-मोशन साइबर सिक्युरिटीज, डाटा साइंस, फैशन और बिजनेस स्टडीज जैसे कोर्स के लिये दी जायेगी।
सोनू सूद ने बताया – ऐसे परिवारों से आने वाले स्टूडेंट्स, जिनकी सालाना इनकम दो लाख रुपये से कम है, वे स्कॉलरशिप के लिये आवेदन कर सकते हैं। शर्त सिर्फ एक ही है कि उनका एकेडमिक रिकॉर्ड अच्छा होना चाहिये। उनके सभी खर्चे, जैसे कि कोर्स और होस्टल की फीस और खाने तक की जिम्मेदारी हम उठायेंगे।

सोनू सूद ने ट‍्वीट किया- हमारा भविष्य हमारी काबिलियत और मेहनत तय करेगी ! हम कहाँ से हैं , हमारी आर्थिक स्थिति का इस से कोई सम्बन्ध नहीं। मेरी एक कोशिश इस तरफ – स्कूल के बाद की पढ़ाई के लिए full scholarship – ताकि आप आगे बढ़ें और देश की तरक्की में योगदान दें। email करें scholarships@sonusood.me

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *