image source- Social media

समाज सेवा में योगदान के लिए सोनू सूद को मिली डॉक्टरेट की उपाधि,कहा- मैं खुद के लिए नहीं, दूसरों के लिए जीता हूं

New Delhi: चेहरे पर सफलता की चमक तो आंखों में सुनहरे भविष्य का सपना, वहीं हाथों में डिग्री पाने की खुशी स्टूडेंट के चेहरे पर साफ झलक रही थी। वहीं बॉलीवुड के रीयल हीरो के हाथाों डिग्री लेकर विद्यार्थियों के लिए यह पल उनके जीवन का खास लम्हा बन गया।

कोरोना महामारी के दौर में लोगों की मदद करने वाले बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद को जयपुर में अपेक्स यूनिवर्सिटी ने डॉक्टरेट की मानद उपाधि प्रदान की है। ‘दबंग’ फेम एक्टर सोनू सूद ने अपनी राजनीति में एंट्री को लेकर कहा कि अभी उनका ऐसा कोई प्लान नहीं है। फिलहाल जो कर रहा हूं, वही करता रहूंगा।

सोनू सूद ने कहा कि- एक्टर से पहले मैं खुद को इंजीनियर मानता था। अब मैं ‘डॉक्टर’ भी हो गया हूं। इंजीनियर था तब भी लोगों की मदद कर रहा था। ‘डॉक्टर’ बन चुका हूं, तब भी लोगों के साथ खड़ा मिलूंगा। डिग्रियां नाम के साथ जुड़ती हैं, लेकिन हमें दिल जोड़ना है। उसी दिशा में आगे बढ़ रहा हूं। लोगों की दुआ का काफी असर होता है। नाम के साथ डॉक्टर भले ही जुड़ गया है, लेकिन मैं अब भी लोगों के साथ ही खड़ा मिलूंगा। खुद के लिए सब जीते हैं, दूसरों के लिए जीना बड़ी बात होती है। यह सौभाग्य मुझे प्राप्त हुआ। निश्चित तौर पर आज मेरे लिए स्पेशल दिन है।

कोविड में लोगों की मदद का जो सिलसिला शुरू हुआ था, वह अब आखिरी दम तक चलता रहेगा। मैंने लोगों की मदद करते वक्त गिनती नहीं की, लेकिन इस दौरान लाखों लोगों से मुलाकात जरूर हुई है। उनकी दुआएं ही हैं, जो मुझे हर मुकाम तक पहुंचा रही हैं। लोग अभी भी टच में हैं। ऐसा कोई दिन नहीं जाता जब मेरी इन लोगों से मुलाकात नहीं होती।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *