सोनू ने लड़की को अपाहिज होने से बचाया, हॉस्पिटल में नी-सर्जरी करवायेंगे, बोले- जल्द ही दौड़ोगी

New Delhi : सोनू सूद ने पिछले पांच महीनों में अपनी पूरी शख्सियत ही बदल डाली। भारत का हर गरीब और जरूरतमंद उनसे मदद मांग रहा है। और वे मदद कर भी रहे हैं। वे गरीबों के मसीहा बन गये हैं और उसे हर रोज साबित करते हैं। अब तक जरूरतमंदों को घर तक पहुंचने में और रोजगार में मदद कर रहे सोनू ने अब मेडिकल मदद भी देनी शुरू कर दी है। हाल ही में उन्होंने गोरखपुर की एक लड़की देववंदिता मिश्रा की मदद की है। देववंदिता के दोनों पैर के घुटनों की सर्जरी होनी है। घुटनों की सुर्जरी न होने पर वे अपाहिज हो जायेंगी।

इस सर्जरी में करीब 1 लाख 30 हजार रुपये खर्च होने हैं। उन्होंने गोरखपुर के सांसद रवि किशन से भी ट्विटर पर मदद की गुहार लगाई थी। लेकिन सोनू सूद ने उनके दर्द को सहारा देने का फैसला लिया। सोनू सूद ने खुद उस हॉस्पिटल से बात की जहां गोरखपुर के पडरी बाजार की रहनेवाली देववंदिता मिश्रा का ऑपरेशन होना है। सोनू सूद ने जैसे ही मदद का हाथ बढ़ाया पीड़ित ने इमोशनल ट‍्वीट किया- माँ कहती थी धरती पर कहीं भगवान हैं.. आज पता चला सच में धरती पर @SonuSood (भगवान्) हैं। आपकी वजह से मैं अपाहिज होने से बच गई। जब सभी रिश्तेदारों ने मुह मोड़ लिया तब आप सहारा बने सोनू भईया। मेरे पास आपको धन्यवाद देने के लिए शब्द नहीं हैं। मुझे आप ही ने नई जिंदगी दी है। इसके जवाब में सोनू सूद ने ट‍्वीट किया- अपाहिज कैसे होने देते आपको बहन। जल्द ही गाँव में दौड़ती हुई दिखोगी। देश बदलेगा।

सोनू सूद के इस सेवाधर्म की चहुंओर प्रशंसा हो रही है। हाल ही में हॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने कहा- सोनू सूद तुम्हारे जैसा कोई नहीं है। आपको गरीबों की इस तरह से मदद करते देखना बहुत अच्छा लगता है। प्रियंका चोपड़ा ने ट‍्वीट कर उनकी तारीफ की। इस तारीफ के जवाब में सोनू सूद ने भी उनका शुक्रिया अदा किया। यह पहली बाद नहीं है जब किसी इंटरनेशनल फेम सेलेब्रिटी ने उनकी तारीफ की हो।
प्रियंका चोपड़ा ने ट‍्वीट किया- लॉकडाउन में बहुत बड़ी संख्या में जरूरतमंदों को उनके घर पहुंचाने में मदद करने के बाद सोनू सूद ने आंध्र प्रदेश में पैसे के अभाव में खेत जोत रही लड़कियों के घर ट्रैक्टर पहुंचा दिया है। यह शानदार प्रयास है। मुझे सोनू सूद पर गर्व महसूस हो रहा है। प्रियंका चोपड़ा के इस ट‍्वीट पर सोनू सूद ने रीट‍्वीट कर कहा- मेरा मनोबल बढ़ाने के लिये आपका धन्यवाद प्रियंका चोपड़ा। यह मेरे लिये बहुत मायने रखता है।

बता दें सोनू सूद ने दो बहनों को पिता के लिये बैल की जगह जुतते हुये देख ट्रैक्टर देकर मदद की। सोनू ने आंध्र प्रदेश के एक गरीब किसान परिवार को ट्रेक्टर गिफ्ट की। पिछले दिनों इस परिवार की दो बेटियों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा था जिसमें वे अपने कंधों पर हल रखकर खेत जोतती नजर आ रहीं थीं। वीडियो को देखकर सभी ने सहानुभूति दिखाई लेकिन मदद का हाथ सबसे पहले सोनू सूद ने बढ़ाया।

खेत जोत रही लड़कियों का नाम वेनेला और चंदना है। वे अपने परिवार के साथ आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में रहती हैं। उनके पिता नागेश्वर राव, जो पिछले 20 वर्षों से मदनपल्ले मंडल में एक चाय की दुकान चलाते थे, लॉकडाउन के बाद उन्हें काम न मिल पाने से अपने पैतृक गाँव राजुवरिपल्ले में खेती करने के लिये आना पड़ा क्योंकि इसके अलावा उनके पास दूसरा कोई विकल्प नहीं था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *