New Delhi : बॉलीवुड एक्टर और गरीबों के मसीहा सोनू सूद ने लॉकडाउन में फंसे हुये प्रवासी मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाने का बीड़ा उठाया है। वह पिछले कई दिनों से बस, ट्रेन और फ्लाइट के जरिये मजदूरों और अन्य लोगों को उनके घर पहुंचा रहे हैं। वह ट्विटर पर भी खासा एक्टिव हैं और मदद मांगने वालों से उनकी जानकारी लेकर उनकी सहायता कर रहे हैं। इस बीच कुछ सोशल मीडिया यूजर्स सोनू को परेशान करने का काम कर रहे हैं।
ऐसे लोग पहले ट्वीट कर मदद मांगते हैं फिर अपना ट्वीट डिलीट कर देते हैं। इस पर सोनू भड़क गए और उन्होंने साफ तौर पर कहा कि कुछ लोगों के फेंक ट्वीट से उनका काम प्रभावित हो रहा है।
You are doing a great job @SonuSood . Ignore the naysayers and haters. You are doing more than the respective governments even when it’s not suppose to be your responsibility. More power to you . Just be at it brother . https://t.co/sxhfuFpSMI
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) June 7, 2020
सोनू सूद ने ट्वीट कर लिखा है- लोगों से अनुरोध है कि वही मदद मांगे जिनको जरूरत है। ऐसा देखा गया है कि पहले लोग ट्वीट कर मदद मांगते और बाद में उसे डिलीट कर देते हैं, ये साबित करता है कि वे फेक हैं। इसके कारण हमारे काम को बाधा हो रही है। यह वास्तविक जरूरतमंदों को प्रभावित करेगा। कृपया उन लोगों के बारे में सोचें, जिन्हें आवश्यकता है।
अब इस सोनू के इस ट्वीट पर अनुराग कश्यप ने रिएक्शन दिया है। उन्होंने ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए लिखा- सोनू सूद आप बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। आलोचना और नफरत करने वालों को नजरअंदाज करिये। आप सरकार से कहीं ज्यादा अच्छा काम कर रहे हैं, भले ही यह आपकी जिम्मेदारी नहीं है। आपको बहुत शक्ति मिले। आप जैसे हैं वैसे ही रहिये।