New Delhi : हाल ही में डैरेन सेमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम वेस्ट इंडीज में भारत और वेस्ट इंडीज के बीच में टी20 सीरीज का पहला मैच खेला गया। इस मैच की खास बात ये रही कि भारत ने इस मैच में कुछ अहम रिकॉर्ड स्थापित किए। भारत की तरफ से पहले नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आई शफाली और स्मृति की जोड़ी बेजोड़ साबित हुई।
शफाली ने 49 गेंदों में 4 छक्कों और 4 चौकों की मदद से 73 रन बनाए वहीं स्मृति मंधाना ने साथ निभाते हुए 46 गेंदों में 67 रन बनाए। 143 रनों की ये साझेदारी किसी टी20 में भारतीय महिलाओं द्वारा खड़ी की गई पहली सबसे बड़ी साझेदारी है। वहीं भारत द्वारा खड़ा किया 185 का स्कोर वेस्ट इंडीज के खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है।
स्मृति मंधाना ने अपने अंगूठे की चोट के बाद कमाल की वापसी की है। मंधाना वन डे में सबसे तेज 2000 रन बनाने वाली दूसरी भारतीय बल्लेबाज हैं। मंधाना 51 इनिंग्स में 2000 रन बनाकर तीसरी तेज महिला क्रिकेटर बन गई हैं। हरियाणा की धाकड़ छोरी शफाली वर्मा ने हाल ही में इंटरनेशनल मैचों में डेब्यू किया है। शफाली ने आते ही टीम में अपनी जगह मजबूत कर ली है।
Latest posts by Kamna (see all)
- यामी गौतम एक पंजाबी डायरेक्टर की बेटी - November 28, 2019
- ओडिशा 2023 पुरूष हॉकी वर्ल्ड कप की करेगा मेजबानी - November 28, 2019
- धोनी “जनवरी तक मत पूछो”, जनवरी में फैंस को मिलेगा सरप्राइज या लगेगा शॉक - November 28, 2019