New Delhi : भारत के गांव गांव में टैलेंट छिपा हुआ है। ये साबित तब होता है जब देश का कोई बेटा या बेटी इंटरनेशनल लेवल पर जाकर मेडल जीतता है। इस बार पंजाब की बेटी सिमरनजीत कौर ने ये कारनामा कर दिखाया है।
इंडोनेशिया के लाबुआन बाजो में 23वें प्रेसीडेंट कप बॉक्सिंग टूर्नामेंट में पंजाब की सिमरनजीत कौर ने। उन्होंने दुनियाभर के दिग्गजों को मात देकर गोल्ड मेडल पर कब्जा किया और भारत का मान बढ़ाया। सिमरनजीत कौर की कामयाबी काफी अहम है। उन्होंने इस भारवर्ग में हाल ही में खेलना शुरू किया है।
सिमरनजीत ने 60 किग्रा। भारवर्ग के फाइनल मुकाबले में एशियाई खेलों की कांस्य पदक विजेता इंडोनेशिया की हसानाह उस्वातुन को 5-0 से पटखनी दी। उन्होंने जीत हासिल करने के बाद कहा कि 60 किग्रा भारवर्ग में यह अच्छी शुरुआत है और उन्होंने इसके लिए अच्छी तैयारी की थी।
उनकी यह जीत इसलिए दिलचस्प है कि उन्होंने गोल्ड मेडल जीतने के लिए यू-ट्यूब से तैयारी की थी। गोल्ड मेडल जीतने के बाद उन्होंने यह खुलासा किया। सिमरनजीत ने बताया कि उन्होंने टूर्नामेंट से पहले अपने प्रतिद्वंद्वियों के यू-ट्यूब वीडियो देखे। इन वीडियो को देखकर फिर इसी के अनुरूप अपनी तैयारी की।
सिमरनजीत ने बताया कि यू-ट्यूब पर वीडियो देखने का उन्हें काफी फायदा हुआ। यू-ट्यूब से उन्हें विपक्षी खिलाड़ी की रणनीति को समझने का अच्छा मौका मिला। उनका अगला लक्ष्य वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने का है।
Latest posts by RaviRaj (see all)
- हजारों गरीब मजदूर बच्चों की पढ़ाई में मदद कर रही हैं कैप्टन इंद्राणी, सुधार रही उनका भविष्य - December 11, 2019
- अब पाकिस्तान में भी दौड़ेगी मेट्रो, किया गया ट्रायल - December 11, 2019
- अलविदा 2019 : सलमान-ऋतिक नहीं शाहिद कपूर बने बॉक्स ऑफिस के किंग - December 11, 2019