New Delhi : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा के भी कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में आने की आशंका है। संबित पत्रा में कोरोना के लक्षण दिखने के बाद उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताला में भर्ती कराया गया है। डॉक्टर उनके स्वास्थ्य की निगरानी कर रहे हैं। हालांकि, पार्टी की ओर से अभी तक इस संबंध में औपचारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी गई है।
BJP leader #SambitPatra admitted to Medanta hospital in Gurugram with COVID-19 symptomshttps://t.co/mhU1QLiEeZ pic.twitter.com/KBi1c01OjM
— FinancialXpress (@FinancialXpress) May 28, 2020
इधर महाराष्ट्र के आवास विकास मंत्री जितेंद्र अवहद बीते दिनों कोरोना वायरस से संक्रमित हो गये थे, लेकिन अब वह पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। इस महामारी को लेकर जितेंद्र अवहद ने अपनी आपबीती लोगों से साझा की। मंत्री अवहद ने बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमित होने के लिए मैं अपने लापरवाह व्यवहार को दोषी मानता हूं। इस महीने की शुरुआत में मैं अस्पताल में था। मुझे 22 अप्रैल से 10 मई तक आइसीयू में रखा गया था, हालत बेहद गंभीर होने के कारण दो दिन वेंटीलेटर पर भी रहा था। अवहद ने बताया कि डॉक्टर्स ने मेरी बेटी को बुलाकर कहा था कि मेरे बचने की केवल 30 प्रतिशत संभावना है।
एनसीपी नेता ने बुधवार को बीडीए डेवलपर्स लॉबी द्वारा आयोजित एक ऑनलाइन सेमिनार को संबोधित करते हुए कहा- यह मेरी लापरवाही का ही नतीजा था, शायद मैंने लोगों की सलाह को गंभीरता से नहीं लिया था। राज्य में कोरोना के प्रकोप के शुरुआती दिनों में, अवहद राहत कार्यों के लिए इधर-उधर घूमते देखे गए थे।
मंत्री ने कहा कि यह उनकी इच्छाशक्ति थी, जिसने उन्हें कठिन दौर से उबरने में मदद की। उन्होंने बताया कि पिछले दो सप्ताह में उनके स्वास्थ्य में तेजी से सुधार आया है। अवहद खुद को भाग्यशाली मानते हैं कि वह इतनी जल्दी स्वस्थ हो गये। मंत्री ने कहा कि उनका हीमोग्लोबिन स्तर काफी कम हो गया था, अब सामान्य हो गया है। स्वस्थ रहने के लिये वह अपने खान-पान पर भी विशेष ध्यान दे रहे हैं।