New Delhi : क्या आप बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार, हॉट कटरीना कैफ और सुपर स्टार रजनीकांत के असली नाम जानते हैं। ज्यादातर लोग नहीं ही जानते होंगे। जिन्हें फिल्मों में इंटरेस्ट है वे भी असली नाम नहीं जानते होंगे लेकिन तेलंगाना के एक स्कूल ने अपने कक्षा 7 के जेनरल नॉलेज के प्रश्न पत्र में इसको शामिल किया है। बच्चों से इन स्टार्स के असली नाम बताने को कहा गया। स्कूल के इस बुक्स की इस लिस्ट में अक्षय कुमार, रजनीकांत, कैटरीना कैफ और दिलीप कुमार जैसे स्टार्स के नाम शामिल हैं।
अभिभावकों ने अब बवेला खड़ा कर दिया है। इन आरोपों के बाद शिक्षा विभाग ने स्कूल से जवाब मांगा है। वहीं जिले की एक अधिकारी ने कहा – मामले में तथ्य स्कूल का जवाब मिलने के बाद ही साफ हो पायेंगे। हमनें इस बारे में उनसे स्पष्टीकरण मांगा है। उन्होंने जवाब नहीं दिया है। वे अपना जवाब जल्द देंगे।
उन्होंने कहा कि पद्म पुरस्कार और नोबल पुरस्कार जैसे प्रतिष्ठित पुरस्कार प्राप्त हस्तियों के बारे में पढ़ाना ठीक है लेकिन फिल्मी कलाकारों के नाम पूछना जरूरी नहीं है। स्कूल से स्पष्टीकरण मांगा गया है और उनका जवाब आने पर रिपोर्ट मुख्यालय भेजी जाएगी। यही नहीं, तीसरी क्लास की जीके की बुक में कार्टून को लेकर 12 सवाल किये गये हैं जिसे प्राइवट पब्लिकेशन ने पब्लिश किया है। इसमें डोरेमॉन और शिंचेन जैसे शोज को लेकर सवाल किया गया है। इसमें बच्चों से पूछा गया है लोगो को देखकर चैनल का नाम बताओ। इस किताब को लेकर तेलांगना ने आगे की कार्रवाई के लिए इस मुद्दे को सीबीएसई, दिल्ली से सम्पर्क किया है।