New Delhi : केंद्र की मोदी सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर से धा’रा 370 ह’टाए जाने पर पाकिस्तान ति’लमि’लाया हुआ है। कई पाकिस्तानी क्रिकेटर भी भारत के इस फै’सले से गु’स्से में हैं। इसी बीच पूर्व पाकिस्तानी ते’ज गेंदबाज Shoaib Akhtar ने भी कश्मीर म’सले में आ’ग में घी डा’लने का काम किया है। उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट में लिखा है कि “हम आपके प’क्ष में हैं। ईद मुबारक।” साथ वाली फोटो में लिखा है “आप ब’लिदान को परिभाषित करते हैं। हम आपकी स्व’तंत्रता के लिए प्रा’र्थना करते हैं और आपके लिए जी’ना हमारा एक ब’ड़ा उ’द्देश्य है। कश्मीर।”
We stand by your side .. EID Mubarak pic.twitter.com/Ej9DlMyWs4
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) August 12, 2019
इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान Sarfaraz Ahmed ने कश्मीर म’सले में आ’ग में घी डा’लने का काम किया है। एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि “पूरी पाकिस्तानी कौ’म कश्मीरी भाइयों के साथ ख’ड़ी है।” उन्होंने आगे कहा कि अल्लाह से दुआ करता हूं कि वह मु’श्किल की इस घ’ड़ी से कश्मीरी भाइयों को जल्द नि’जात दिलाए। हम कश्मीरियों के दु’ख में उनके साथ ब’राबर के श’रीक हैं। पूरी पाकिस्तानी कौ’म कश्मीरी भाइयों के साथ ख’ड़ी है।’
गौरतलब है कि भारत के इस अं’दरूनी मा’मले में पहले पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने यूएन की का’र्यरप्र’णाली पर स’वाल उ’ठाए थे और अब सरफराज ने भी अपनी ति’लमि’लाहट दिखाई है। अफरीदी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकॉउंट में लिखा था कि “संयुक्त राष्ट्र के सं’कल्प के अनुसार कश्मीरियों को उनके उ’चित अ’धिकार दिए जाने चाहिए। स्व’तंत्रता के अ’धिकार हम सभी को प’संद हैं। संयुक्त राष्ट्र संघ क्यों बनाया गया और यह क्यों सो रहा है? अ’मानवीयता के खि’लाफ कश्मीर में हो रहे अ’कारण आ’क्रामकता और अ’पराधों पर ध्या’न दिया जाना चाहिए। संयुक्त राष्ट्र महासचिव को म’ध्यस्थता करने के लिए अपनी भू’मिका नि’भानी चाहिए।”
Live India
सिर्फ और सिर्फ, जनता के समक्ष।।
Latest posts by Live India (see all)
- उद्धव ठाकरे ने ली महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ - November 28, 2019
- कुलदीप यादव को टीम में ज्यादा से ज्यादा मौके दें कोच शास्त्री और कप्तान कोहली – संजय बांगर - November 28, 2019
- कोहली को ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान टिम पेन की चुनौती को स्वीकार करना चाहिए – गौतम गंभीर - November 28, 2019