शिवसेना को रास नहीं मजदूरों की सेवा, लिखा- सोनू सूद बहुत चालाकी से महात्मा सूद बनने की ओर हैं

New Delhi : लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों और जरूरतमंदों की मदद के लिये जो सोनू सूद ने किया है उसकी पूरे देश में तारीफ हो रही है। 15 मई से अभी तक उन्होंने बस, ट्रेन और प्लेन से करीब 40000 प्रवासी मजदूरों को मुम्बई से देश के विभिन्न हिस्सों में घर तक पहुंचाया। कई सांसद, विधायक, पूर्व मंत्री ने अपने अपने क्षेत्र के लोगों को घर तक पहुंचाने के लिये सोनू सूद की मदद ली। बॉलीवुड के एक्टर्स ही नहीं कई केंद्रीय मंत्री, मुख्यमंत्री सोनू सूद की तारीफ कर रहे हैं। लेकिन शिवसेना को यह रास नहीं आया। पार्टी के मुख्यपत्र सामना में सोनू सूद के सेवा कार्य का मजाक उड़ाया गया है। सोनू सूद पर तंज कसा गया है। शिवसेना नेता संजय राउत ने सोनू सूद पर सवाल उठाते हुये लिखा है- बहुत चालाकी से वो ‘महात्मा’ सूद बनने की ओर हैं।

महाराष्ट्र में सत्ताधारी शिवसेना के नेता संजय राउत ने रविवार 7 जून को शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ में ‘महात्मा’ सूद की तारीफ पर सवाल उठाते हुये लिखा – कितनी चतुराई के साथ किसी को एक झटके में महात्मा बनाया जा सकता है। लॉकडाउन के दौरान आचानक सोनू सूद नाम से नया महात्मा तैयार हो गया। इतने झटके और चतुराई के साथ किसी को महात्मा बनाया जा सकता है? कहा जा रहा है कि सोनू सूद ने लाखों प्रवासी मजदूरों को दूसरे राज्यों में उनके घर पहुंचाया। अर्थात् केंद्र और राज्य सरकार ने कुछ भी नहीं किया। इस कार्य के लिए महाराष्ट्र के राज्यपाल ने भी महात्मा सूद को शाबाशी दी।
शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ में सवाल किया गया है – आखिर जब लॉकडाउन में लोगों को कहीं आने-जाने की अनुमति नहीं है तो बिना किसी राजनीतिक दल के मदद के उन्हें बसें कैसे मिल जा रही हैं? जब राज्य सरकारें किसी प्रवासी मजदूर को कहीं जाने की अनुमति नहीं दे रही हैं तो वो कहां जा रहे हैं? बहुत जल्दी ही वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिल सकते हैं और मुंबई के सेलिब्रिटी मैनेजर बन सकते हैं। सोनू सूद एक अभिनेता हैं वो पैसे के लिए कुछ भी कर सकते हैं। अभिनय करना ही उनका पेशा है।

 

हाल ही में सोनू सूद ने महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की थी। इस दौरान राज्यपाल ने सोनू सूद द्वारा प्रवासी मजदूरों को उनके घर सुरक्षित पहुंचाने के लिए उनकी तारीफ की। साथ ही राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने अभिनेता को मदद देने के लिए हर तरह का सहयोग देने की बात भी कही। राज्यपाल इससे पहले भी सोनू सूद के काम की तारीफ कर चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *