सुशांत केस की सीबीआई जांच की मांग को ले शेखर सुमन ने CM उद्धव ठाकरे से मांगा समय

New Delhi : अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के जाने के तीन हफ़्तों से अधिक बीत चुके हैं और मुंबई पुलिस इस केस की जांच ही कर रही है। सुशांत के फैंस लगातार सीबीआई जांच के लिये सोशल मीडिया के ज़रिये मांग कर रहे हैं। अभिनेता शेखर सुमन ने अब इस मामले में महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे से मुलाकात के लिए समय मांगा है। हालांकि उन्हें अभी तक समय नहीं मिला है।

शेखर ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा- महाराष्ट्र के सीएम से मुलाकात के लिये गुज़ारिश की है। दो दिन से इंतज़ार कर रहा हूं। अभी तक कोई जवाब नहीं मिला है। शेखर के इस ट्वीट पर एक यूज़र ने उन्हें कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद से मिलकर सीबीआई जांच के लिये गुज़ारिश करने की सलाह दी, जिसका जवाब देते हुये शेखर ने कहा – वो उनसे भी मिलने की कोशिशों में जुटे हैं, मगर कोविड 19 के चलते बाधा पहुंच रही है।
शेखर सुमन सुशांत के पटना स्थित घर पर उनके परिजनों से मिले थे। वहां, उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके भी सीबीआई जांच की मांग उठाई थी। सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को जान दे दी थी। उनके पास से पुलिस को कोई नोट भी बरामद नहीं हुआ था। पुलिस सुशांत के केस की जांच व्यावसायिक रंजिश के एंगल से भी कर रही है। कहीं किसी व्यावसायिक दबाव के चलते तो सुशांत को यह क़दम उठाने के लिए मजबूर नहीं होना पड़ा। इस मामले में पुलिस अब तक 35 से अधिक लोगों से पूछताछ कर चुकी है।

इनमें सुशांत की आख़िरी फ़िल्म दिल बेचारा के निर्देशक मुकेश छाबड़ा, एक्ट्रेस संजना सांघी, सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती, उनके प्रोड्यूसर दोस्त संदीप सिंह, फ़िल्ममेकर संजय लीला भंसाली शामिल हैं। पुलिस ने सुशांत का यशराज बैनर के साथ कॉन्ट्रेक्ट संबंधी कागजात भी तलब किये थे। सुशांत सिंह राजपूत की आख़िरी फ़िल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज़ हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *