New Delhi : बॉलीवुड सेलेब्रिटी शेखर सुमन ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के मामले की सीबीआई जांच की मांग की है। जांच से सबको सच का पता चल जायेगा। यही हमारी मांग है और उनके सभी प्रशंसकों की भी मांग है। हम सब को इसके लिए आवाज उठानी होगी। मैं आवाज उठाऊंगा और हमें हर रोज इसके लिये आवाज उठानी चाहिये। शेखर सुमन सोमवार को सुशांत सिंह राजपूत के राजीवनगर स्थित घर पर उनके परिजनों से मिलने पहुंचे। सुशांत को श्रद्धांजलि दी और उनके परिवार के लोगों से मुलाकात करने के बाद जब बाहर आये तो मीडिया से बातचीत के क्रम में बॉलीवुड की कई सच्चाई को बयां किया।
After #NanaPatekar, @shekharsuman7 meets #SushantSinghRajput's family in Patna #ShekharSuman #RIPSushant https://t.co/BlrPFXa69d
— Delhi Times (@DelhiTimesTweet) June 29, 2020
शेखर ने कहा – जब भी कोई छोटे शहर से मुंबई फिल्म इंडस्ट्री में अपना करियर बनाने आता है तो उसे काफी प्रताड़ना झेलनी पड़ती है। एक खास लॉबी उन्हें कामयाब नहीं होने देती। अगर वह अपने बल पर कामयाब हो गये तो उन्हें फिर उनके आगे पीछे करनी पड़ती है और उनकी जी हुजूरी करनी पड़ती है। अगर ऐसा नहीं करेंगे तो उनके करियर के साथ खिलवाड़ शुरू हो जाता है। मुझे लगता है सुशांत ने भी उनकी बात नहीं मानी। मैं यह नहीं कहता कि यही कारण है, मगर यह भी एक कारण हो सकता है।
शेखर सुमन ने कहा – एक तो बाहर वाला अंडरवर्ल्ड है वहीं दूसरी तरफ बॉलीवुड में भी एक अंडरवर्ल्ड काम करता है। यह खास कर छोटे शहरों से गए कलाकारों को अपने बंधन में जकड़ लेते हैं। उनकी हुजूरी करनी पड़ती है। उन्होंने आगे कहा कि ऐसे लोगों का नाम बताना जरूरी नहीं है क्योंकि मेरे पास प्रमाण नहीं है। मगर आप इतना समझ लीजिए कि यहां इस तरह का अंडरवर्ल्ड है। शेखर ने कहा कि वह और सुशांत एक ही मिट्टी से आते हैं। उनका उनके साथ एक जज्बात का रिश्ता है इस नाते वह उनके लिए आवाज उठाते रहेंगे। इसी वजह से वह यहां उनके परिवार से मिलने आये हैं। कई लोगों ने उन्हें कोरोना संक्रमण के इस दौर में यहां आने से मना किया मगर वह जज्बात के नाते यहां आए हैं। उन्होंने जस्टिस फॉर सुशांत फोरम भी बनाई है जिस पर सोशल मीडिया में लाखों लोग जुड़ गये हैं।