New Delhi : मिस्टर इंडिया और बैंडिट क्वीन के मशहूर डायरेक्टर शेखर कपूर को पुणे स्थित फिल्म एंड टेलिविजन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (FTII) का प्रेसीडेंट और गवर्निंग काउंसिल का चेयरमैन नियुक्त किया गया है। जारी अधिसूचना के मुताबिक मार्च 2023 तक शेखर कपूर का कार्यकाल होगा। शेखर कपूर ने सुशांत प्रकरण में शुरुआती स्टैंड लेकर बॉलीवुड में मूवी माफियागिरी जैसे मुद्दों पर मजबूती से आवाज उठाई थी। उन्होंने ट्वीट किया था कि सुशांत उनके कंधे पर सिर रखकर रोये थे।
Mr Kapur, who has a vast experience, will add more value to the Institute. I am sure everybody will welcome his appointment.
— Prakash Javadekar (@PrakashJavdekar) September 29, 2020
Director Shekhar Kapur has been appointed as the new President of FTII Society and Chairman of FTII Governing Council pic.twitter.com/rqtEEd6KuW
— ANI (@ANI) September 29, 2020
उनका स्टैंड भले सरकार को पसंद आया हो लेकिन उनका ओवरऑल सिनेमाई इतिहास रियेलिटी सिनेमा के बेहद करीब है और भाजपा के संस्कारी व्यवहार से बिलकुल भी मेल नहीं खाता। सनद रहे कि नब्बे के दशक में उनकी फिल्म बैंडिट क्वीन ने तहलका मचा दिया था। उनकी इस फिल्म को ए सर्टिफिकेट मिला था। फूलन देवी की जीवन पर आधारित इस फिल्म में कुछ ऐसे सीन और सिक्वेन्स थे, जिसने उस दौर में बॉलीवुड में सनसनी फैला दी। इस फिल्म ने शेखर कपूर को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्थापित कर दिया था।
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने ट्विटर पर इसकी जानकारी देते हुये लिखा- आपको बताते हुये खुशी हो रही है कि मशहूर अंतरराष्ट्रीय फिल्म पर्सनालिटी शेखर कपूर को एफटीआईआई सोसाइटी का अध्यक्ष बनाया गया है और उन्हें एफटीआईआई के गवर्निंग काउंसिल का नया चेयरमैन भी नियुक्त किया जा रहा है।
Amazing news, congratulations sir, hope to see you in many such roles we need your guidance @shekharkapur 🙏 https://t.co/CehsohoOYx
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 29, 2020
Thank you, Kangana .. so much to do, such an honor, yet such a responsibility
— Shekhar Kapur (@shekharkapur) September 29, 2020
बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत ने उन्हें इसके लिये बधाई देते हुये ट्वीट किया- शानदार समाचार। बधाई हो सर, ऐसी कई भूमिकाओं में आपको देखने की उम्मीद है, हमें आपके मार्गदर्शन की आवश्यकता है। फिल्म उद्योग से जुड़े कई जाने माने लोगों ने भी उनको बधाई दी है।