शेखर कपूर को फिल्म एंड टेलिविजन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया का प्रेसीडेंट बनाया, कंगना खुशी से झूमीं

New Delhi : मिस्टर इंडिया और बैंडिट क्वीन के मशहूर डायरेक्टर शेखर कपूर को पुणे स्थित फिल्म एंड टेलिविजन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (FTII) का प्रेसीडेंट और गवर्निंग काउंसिल का चेयरमैन नियुक्त किया गया है। जारी अधिसूचना के मुताबिक मार्च 2023 तक शेखर कपूर का कार्यकाल होगा। शेखर कपूर ने सुशांत प्रकरण में शुरुआती स्टैंड लेकर बॉलीवुड में मूवी माफियागिरी जैसे मुद्दों पर मजबूती से आवाज उठाई थी। उन्होंने ट‍्वीट किया था कि सुशांत उनके कंधे पर सिर रखकर रोये थे।

उनका स्टैंड भले सरकार को पसंद आया हो लेकिन उनका ओवरऑल सिनेमाई इतिहास रियेलिटी सिनेमा के बेहद करीब है और भाजपा के संस्कारी व्यवहार से बिलकुल भी मेल नहीं खाता। सनद रहे कि नब्बे के दशक में उनकी फिल्म बैंडिट क्वीन ने तहलका मचा दिया था। उनकी इस फिल्म को ए सर्टिफिकेट मिला था। फूलन देवी की जीवन पर आधारित इस फिल्म में कुछ ऐसे सीन और सिक्वेन्स थे, जिसने उस दौर में बॉलीवुड में सनसनी फैला दी। इस फिल्म ने शेखर कपूर को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्थापित कर दिया था।
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने ट्विटर पर इसकी जानकारी देते हुये लिखा- आपको बताते हुये खुशी हो रही है कि मशहूर अंतरराष्ट्रीय फिल्म पर्सनालिटी शेखर कपूर को एफटीआईआई सोसाइटी का अध्यक्ष बनाया गया है और उन्हें एफटीआईआई के गवर्निंग काउंसिल का नया चेयरमैन भी नियुक्त किया जा रहा है।

बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत ने उन्हें इसके लिये बधाई देते हुये ट‍्वीट किया- शानदार समाचार। बधाई हो सर, ऐसी कई भूमिकाओं में आपको देखने की उम्मीद है, हमें आपके मार्गदर्शन की आवश्यकता है। फिल्म उद्योग से जुड़े कई जाने माने लोगों ने भी उनको बधाई दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *