New Delhi: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) 57 साल की उम्र में भी अपनी जबरदस्त एक्टिंग से सभी को टक्कर दे रहे हैं। वह पिछले कुछ दिनों से अमेरिका के लॉस एंजिल्स में अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। शूटिंग के दौरान हुए हादसे से शाहरुख खान घायल हो गए हैं। उनकी नाक और चेहरे में गहरी चोट आई है।
अमेरिका में शूटिंग के दौरान शाहरुख खान को लगी चोट, शाहरुख को नाक पर लगी चोट, नाक की हुई सर्जरी#US #ShahrukhKhan #Injury @jaspreet_k5 pic.twitter.com/B9adT5HFzw
— News18 India (@News18India) July 4, 2023
दरअसल, शूटिंग के दौरान SRK एक हादसे का शिकार हो गए, जिसमें उन्हें मामूली चोटें भी आई हैं जिसकी वजह से उन्हें सर्जरी भी करानी पड़ी। चोटिल होने के बाद वह इंडिया वापस आ गए हैं। शाहरुख खान के चोटिल होने के बाद आनन-फानन में सेट पर मौजूद टीम एक्टर को लेकर हॉस्पिटल पहुंची। डॉक्टर्स ने बताया कि घबराने की कोई बात नहीं है, लेकिन नाक से बहते खून को रोकने के लिए उनकी एक छोटी सी सर्जरी करनी पड़ेगी। सर्जरी के बाद शाहरुख खान जब हॉस्पिटल से बाहर आए तो उनकी नाक पर बैंडेड लगा हुआ था। बताया जा रहा है कि एक्टर भारत वापस आ गए हैं।
31 साल के इस लंबे करियर में शाहरुख खान कई बार शूटिंग के दौरान चोटिल हुए हैं। 2017 में रईस की शूटिंग के दौरान उनके घुटने और चेहरे में चोट लग गई थी, जिसके बाद उन्हें माइनर सर्जरी करवानी पड़ी थी। 2013 में फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस की शूटिंग खत्म हो जाने के बाद उन्होंने 8 सर्जरी करवाई थीं। 2009 में भी चोट लगने पर उनके बाएं कंधे की सर्जरी हुई थी।
बता दें कि इन दिनों शाहरुख खान अपनी आने वाली फिल्म ‘जवान’ को लेकर सुर्ख़ियों में बने हुए हैं। जिसका ट्रेलर भी जल्द रिलीज होने वाला है।