शहीद देवेंद्र की बेटियां बोलीं- सीएम योगी पिता समान खयाल रख रहे, हमें पूरा न्याय देकर ही रहेंगे

New Delhi : शहीद डीएसपी देवेंद्र कुमार मिश्र की बेटी वैष्णवी और वैशार्दी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुये कहा- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि अपराधियों पर सख्त कार्रवाई होगी। वो वादा उन्होंने पूरा किया है। ये भगवान का न्याय है। योगी हमारे पिता समान हैं। मुझे पूरा भरोसा है कि बचे अपराधियों पर जल्द कड़ी कार्रवाई होगी। मेरे पिता ने परिवार की फिक्र छोड़ अपने कर्तव्य को निभाने में जीवन लगा दिया। उनकी शहादत ने साबित कर दिया कि उन्होंने निडर होकर अपराधियों से मोर्चा लिया। अपराधियों पर कभी नरमी नहीं बरती।

डीएसपी देवेंद्र कुमार मिश्र की पत्नी आशा ने कहा- इनकाउंटर पर सवाल उठाने वाले देशद्रोही हैं। देवेंद्र ने निडर होकर कार्रवाई की। कभी किसी के दबाव में नहीं आये। फर्ज निभाने में उनकी नृशंस तरीके से जान ले ली गई। अब जब उस पापी विकास दुबे का अंत हुआ तो लोग सवाल खड़े कर रहे हैं। ये शर्मनाक है। शहीदों का अपमान है।
उन्होंने कहा – जेल भेजे गये एसओ विनय तिवारी और दरोगा केके शर्मा को भी बराबर सजा मिलनी चाहिये। मेरे पति कहते थे सीएम दमदार हैं, अपराधी नहीं बचेंगे। इसलिए वो कार्रवाई करते रहते थे। आज जब इतनी बड़ी वारदात हुई तो सीएम साथ में खड़े रहे। आज भी वो लगातार हालचाल ले रहे हैं। मुझे सरकार पर यकीन है कि बदमाश के साथियों को भी सख्त सजा मिलेगी। देवेंद्र कहा करते थे – नौकरी के कुछ महीने बचे हैं, इसलिए पूरी मेहनत के साथ काम करना है। बाकी तो रिटायरमेंट के बाद आराम मिलेगा ही।

आशा ने बताया – जब वो प्रयागराज जीआरपी में पोस्टेड थे तो एक शातिर बदमाश को पकड़ने गये थे। कई अधिकारी दबिश को मना कर रहे थे लेकिन वो नहीं माने थे। घर में घुसकर बदमाश को पकड़ा था। शहीद डीएसपी की बड़ी बेटी वैष्णवी बीएससी कर रही हैं। मेडिकल की तैयारी कर रही थीं, देवेंद्र मिश्र उन्हें डॉक्टर बनाना चाहते थे लेकिन अब वैष्णवी का कहना है कि वो पुलिस में भर्ती होकर अपराधियों को सबक सिखायेंगी। जहां से उनके पिता ने खत्म किया है, वो वहीं से शुरुआत करना चाहती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *