शाह बोले – 6 दिन बाद दिल्ली में होगी 3 गुना टेस्टिंग, मोदी सरकार देगी 500 रेलवे कोच, 8000 बेड

New Delhi : दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण से बिगड़ते हालात की वजह से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मैराथन बैठकें की। मीटिंग के बाद शाह ने ट्वीट किया- दिल्ली में कोरोना से संक्रमित मरीजों के लिये बेड की कमी को देखते हुये मोदी सरकार ने तुरंत 500 रेलवे कोच दिल्ली को देने का निर्णय लिया है। इन रेलवे कोच से न सिर्फ दिल्ली में 8000 बेड बढ़ेंगे बल्कि यह कोच कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिये सभी सुविधाओं से लेस होंगे। दिल्ली के कन्टेनमेंट जोन में Contact mapping अच्छे से हो पाये इसके लिये घर-घर जाकर हर एक व्यक्ति का व्यापक स्वास्थ्य सर्वे किया जायेगा। जिसकी रिपोर्ट 1 सप्ताह में आ जायेगी।

गृह मंत्री ने कहा – दिल्ली में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिये अगले दो दिन में कोरोना की टेस्टिंग को बढाकर दो गुना किया जायेगा और 6 दिन बाद टेस्टिंग को बढाकर तीन गुना कर दिया जायेगा। कुछ दिन के बाद कन्टेनमेंट जोन में हर पोलिंग स्टेशन पर टेस्टिंग की व्यवस्था शुरू कर दी जायेगी। दिल्ली के छोटे अस्पतालों तक कोरोना के लिये सही जानकारी व दिशानिर्देश देने के लिए मोदी सरकार ने AIIMS में Telephonic guidance के लिये वरिष्ठ डॉक्टर्स की एक कमेटी बनाने का निर्णय लिया है। जिससे नीचे तक सर्वश्रेष्ठ प्रणालियों का संचार किया जा सके। इसका हेल्पलाइन नं. कल जारी हो जायेगा।

इधर बैठक के बाद अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया- दिल्ली सरकार और केंद्र के बीच हुई बैठक में कई अहम फैसले लिये गये। हम कोरोना के खिलाफ मिलकर लड़ेंगे। यह हाईलेवल बैठक तकरीबन एक घंटे 20 मिनट तक चली। बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और एम्स के डायरेक्टर और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। इसके अलावा अमित शाह शाम को अलग से दिल्ली के तीनों नगर निगमों और निगम आयुक्तों के साथ भी बैठक करेंगे। वहीं, केजरीवाल 17 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ भी बैठक करेंगे।

 

दिल्ली के निजी अस्पताओं में कोरोना संक्रमण के इलाज के लिए निजी अस्पतालों के कोरोना बेड में से 60% बेड कम रेट में उपलब्ध कराने, कोरोना इलाज व कोरोना की टेस्टिंग के रेट तय करने के लिए डॉ. पॉल की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई गई है जो सोमवार तक अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *