New Delhi : बिहार की बेटी अभिलाषा ने जब यूपीएससी परीक्षा में 18वीं रैंक पाई तो उनके घर बधाई का ताता लग गया। लेकिन अभिलाषा ने अपनी इस सफलता के लिए पढ़ाई करने में तो कड़ी मेहनत की ही है साथ ही समाज के ताने भी सुने। अभिलाषा ऐसे क्षेत्र से हैं जहां लड़कियों की एक समय सीमा में शादी कर दी जाती है। इसका असर अभिलाषा के परिवार पर भी पड़ा और उनसे भी शादी कर लेने को कहा। लेकिन अभिलाषा ने अपने माता-पिता को विश्वास दिलाया कि वो जल्द ही अपना सपना पूरा करेंगी जिसके बाद ही शादी करेंगी। अभिलाषा की ये अभिलाषा अखिरकार इस बार पूरी हो गई।
#DKT Series of Toppers of #CSE : Presenting the strategy of AIR-18 Abhilasha Abhinav,who have cracked this exam while remaining a working professional.Keep watching DKT#IAS #IRS #AbhilashaAbhinav #patnagirltopper #CSE #UPSCToppers #womentoppersofcse https://t.co/v8ksH9fUlw
— Delhi Knowledge Track (@dktindia_in) May 25, 2018
अभिलाषा का सपना था कि वो एक अच्छे सरकारी पद पर काम करें इसके लिए उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा देकर आईएएस ऑफिसर बनने की ठानी। 2014 में जब अभिलाषा ने पहली बार यूपीएससी की परीक्षा दी तो वो प्री तक क्लियर नहीं कर पाईं थी। लेकिन परिवार और समाज को जवाब देने के लिये उन्हें जल्द से जल्द अच्छा परिणाम देना था। पहले प्रयास में असफल होने के बाद इससे सीखते हुए उन्होंने दो साल तक प्रयास नहीं किया और सिर्फ तैयारी की। इसके बाद 2016 में उन्होंने तैयारी के साथ किस्मत आजमाई जिसमें उनको 308वीं रैंक मिली। इससे उनका सेलेक्शन आईआरएस सेवा के लिये हुआ लेकिन अभिलाषा इतने से संतुष्ट नहीं थी। उनका सपना ऊंची पोस्ट पाने का था। उन्होंने फिर कोशिश की और 2017 के अपने तीसरे अटेम्पट में 18वीं रैंक पाकर अपने बचपन के सपने को साकार कर दिखाया।
अभिलाषा बचपन से ही पढ़ने में होशियार रही हैं इसे लेकर परिवार वालों ने भी उन्हें सपोर्ट किया लेकिन एक समय में जब अभिलाषा को कामयाबी हासिल कने में देर लगी तो परिवार वाले शादी के लिये कहने लगे। अभिलाषा ने परिवार वालों को कुछ साल और शादी को टालने के लिये मनाया और मेहनत करती रहीं। अभिलाषा ने दसवीं और बारहवीं में टॉप किया था।
In Adilabad, under the guidance of @Collector_ADB and Asst Collector IAS Abhilasha Abhinav, 600 tribal women have prepared 40000 masks and many patient gowns using old clothes for field workers.
Kudos to the authority and all the women on their unique approach to fight #Covid_19 pic.twitter.com/IjUCQVmr7I
— DistrictCollectors (@DCsofIndia) May 11, 2020
इसके बाद अभिलाषा ने इंजीनियरिंग एग्जाम्स की तैयारी की और परीक्षा पास करके ए. एस पाटिल कॉलेज महाराष्ट्र से बीटेक कर लिया। बीटेक के बाद अभिलाषा ने नौकरी की। अभिलाषा के संघर्ष का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने हमेशा परीक्षा की तैयारी करते हुये जॉब की। इसके साथ ही उन्होंने जब तब समाज के उलाहने भी सहे।