SBI ने फिक्स्ड डिपोजिट पर एक माह में दूसरी बार ब्याज की दरों में कटौती की

New Delhi : State Bank of India ने Fixed Deposite (FD) की ब्याज दरों में कटौती की है। ये दूसरा मौका है जब इस महीने मेंब्याज दरों में कटौती की गई हो। एफडी की नई दरें 10 फरवरी से लागू हो चुकी हैं। एसबीआई ने ये साफ किया है कि नई दरें नई एफडीपर ही लागू होंगी।

नए अपडेट के मुताबिक, एसबीआई की 7 से 45 दिन की अवधि वाली एफडी पर 4% का ब्याज मिलेगा, जो पहले 4.5% मिलता था।ठीक इसी तरह, 1 से 5 साल की अवधि वाली एफडी पर 5.9% का ब्याज मिलेगा, जो पहले 6% मिलता था। वहीं, 5 से 10 साल कीएफडी पर अब 5.9% का ब्याज मिलेगा, जो पहले 6% मिलता था।

ब्याज दर इस तरह से लागू की गई:-

7 से 45 दिन

4%

46 से 179 दिन

5%

180 से 210 दिन

5.5%

211 से 1 साल से कम

5.5%

1 साल से 2 साल से कम

5.9%

2 साल से 3 साल से कम

5.9%

3 साल से 4 साल से कम

5.9%

5 साल से 10 साल से कम

5.9

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *