New Delhi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को 8.5 करोड़ किसानों के खातों में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 2 हजार रुपये की छठी किस्त जारी की। 8.55 करोड़ किसानों के खातों में 17 हजार करोड़ रुपये ट्रांसफर किये गये। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने 1 लाख करोड़ रुपये की वित्त पोषण सुविधा का शुभारंभ किया। पीएम किसान योजना के तहत सभी पात्र किसान परिवारों को सालाना 6 हजार रुपये की राशि दी जाती है।
Delhi: Prime Minister Narendra Modi launches financing facility under Agriculture Infrastructure Fund and releases benefits under PM-KISAN scheme via video conferencing. pic.twitter.com/zpLLUHOKxj
— ANI (@ANI) August 9, 2020
इस योजना की शुरुआत से अब तक लगभग 10 करोड़ किसानों को इसका फायदा मिला है। इस किस्त के बाद अब तक किसानों को करीब 92 हजार करोड़ रुपये भेजे जा चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कृषि विकास के लिये एक लाख करोड़ रुपये का फंड भी जारी किया है। इस कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी मौजूद हैं। देश के अलग-अलग राज्यों के किसान, आम नागरिक और को-ऑपरेटिव मेंबर भी ऑनलाइन जुड़े।
एग्रीकल्चर इन्फ्रास्ट्रक्चर के तहत कोल्ड स्टोरेज, कलेक्शन सेंटर, प्रोसेसिंग यूनिट तैयार की जायेंगी। इससे किसानों को नुकसान कम होगा और आय बढ़ेगी। मोदी ने देश की जनता को, खासतौर पर किसानों को बलराम जयंती, हलछठ, और दाऊ जन्मोत्सव की शुभकामनाएं भी दी हैं।
कृषि इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड प्राइमरी कृषि को-ऑपरेटिव संस्थानों को केवल 1 पर्सेंट ब्याज दर पर 1128 करोड़ रुपए ऋण की स्वीकृति दी जायेगी। ब्याज में 3 पर्सेंट की छूट और 2 करोड़ रुपये तक के ऋण पर सरकार गारंटी देगी। कृषि इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत बनाने के लिये भंडारण, कोल्ड स्टोरेज और मार्केटिंग सुविधाओं का विकास किया जायेगा। वित्तीय संस्थायों द्वारा एक लाख करोड़ रुपए का ऋण उपलब्ध कराने की सुविधा होगी। प्राथमिक कृषि सहकारी समितियां, कृषि उत्पादक संघ, किसान स्व-सहायता समूह, कृषि उद्यमी और स्टार्ट अप्स पात्र होंगे।