New Delhi : जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की विपक्षी नेताओं के साथ कश्मीर दौरे की माँग को ख़ारिज कर दिया है। राजभवन ने अपने बयान में कहा जम्मू कश्मीर में विपक्षी नेताओं द्वारा दौरा करने से समस्याएं और बढ़ेंगी जिससे स्थानीय लोगों को ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
J&K Governor's office: Rahul Gandhi is politicizing the matter by seeking to bring a delegation of opposition leaders to create further unrest & problems for the common people. He has put forth many conditions for visiting J&K, including meeting mainstream leaders under detention https://t.co/tsw07yltiD
— ANI (@ANI) August 13, 2019
राहुल गाँधी की घाटी में दौरा करने की माँग पर राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा कि राहुल गांधी इस मामले का राजनीतिकरण कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी शायद किसी फेक न्यूज को देखकर जम्मू-कश्मीर के हालातों पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इसके अलावा राज्यपाल ने कहा कुछ मामूली घटनाओं को छोड़कर राज्य की स्थिति शांतिपूर्ण है।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी ने मंगलवार को जम्मू कश्मीर की जमीनी हक़ीक़त जानने के लिये राज्यपाल सत्यपाल मलिक के निमंत्रण को स्वीकार कर लिया है। सत्यपाल मलिक के निमंत्रण का ज़वाब देते हुये राहुल गाँधी ने जम्मू कश्मीर और लद्दाख के लोगों से मिलने के लिये स्वंत्रता की मांग की है।
राहुल गाँधी ने ट्वीट करते हुए कहा ” मैं, आपके निमंत्रण पर विपक्षी नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल के साथ आपको जम्मू-कश्मीर और लद्दाख की यात्रा पर ले जाऊंगा। हमें विमान की आवश्यकता नहीं है, लेकिन कृपया हमें वहां खुलकर यात्रा करने, स्थानीय लोगों, मुख्यधारा के नेताओं और हमारे सैनिकों से मिलने की स्वतंत्रता सुनिश्चित करें।
अनुच्छेद 370 हटने के बाद से केंद्र सरकार लगातार इस बात आश्वासन दे चुकी है कि जम्मू कश्मीर के लोग केंद्र के फ़ैसले से खुश है ,घाटी में शांति का माहौल है और अब तक किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की ख़बर नहीं है। वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बयान दिया था कश्मीर घाटी में हिं’सा की खबरे हैं। जिसके जवाब में जम्मू कश्मीर राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा कि ‘मैं राहुल गांधी के लिए एक विमान भेजूंगा वह यहां आएं और जमीनी हकीकत जान लें।’
Latest posts by vinay (see all)
- तेजस्वी ने नीतीश पर कसा तंज,कहा “कुछ घंटो की बारिश ने खोली सुशासन की पोल” - September 29, 2019
- महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की 51 उम्मीदवारों की पहली सूची - September 29, 2019
- हेलीकॉप्टर हादसे में शहीद हुए रजनीश परमार का राजकीय सम्मान के साथ किया गया अंतिम संस्कार - September 29, 2019