New Delhi : Bollywood की उभरती हुई एक्ट्रेस और मशहूर फ़िल्म अभिनेता Saif Ali Khan और Amrita Singh की बेटी Sara Ali Khan का बनारस में बाबा विश्वनाथ का दर्शन विवादों में फँस गया है. वे दो दिन पहले ही
वाराणसी में स्थित मशहूर काशी विश्वनाथ मंदिर बाबा के दर्शन करते और गंगा आरती में शिरकत करतीं नज़र आईं थीं.
अब स्थानीय पंडितों और संतों ने इस विषय पर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं. दरअसल, सारा अली खान अपनी आने वाली फिल्म‘अतरंगी रे‘ की शूटिंग के लिए शहर में थीं. इसी दौरान उन्होंने काशी विश्वनाथ मंदिर का दौरा किया. रविवार को गंगा आरती में भीशामिल हुईं. मंदिर के दर्शन के दौरान उनके साथ उनकी मां अमृता सिंह भी मौजूद थीं. अब काशी विकास समिति ने उनके गैर–हिंदू होने केआधार पर आपत्ति जताई है.
Sara Ali Khan के बनारस में मंदिरों के दर्शन करने पर समिति के महासचिव चंद्र शेखर कपूर ने कहा – मंदिर में सारा का आनापरंपराओं और स्थापित मानदंडों के खिलाफ है. इससे मंदिर की सुरक्षा पर भी सवाल उठता है, जहां लगे साइन बोर्ड पर यह स्पष्ट तौरपर लिखा हुआ है कि मंदिर में ‘गैर–हिंदुओं‘ का प्रवेश प्रतिबंधित है.
उन्होंने कहा कि कुछ पुजारियों ने ‘अच्छी दक्षिणा‘ और ‘मुफ्त में प्रचार‘ के चलते मानदंडों का उल्लंघन किया है. बता दें कि सारा अलीखान ने बनारस से जुड़ा एक वीडियो भी शेयर किया था, जिसमें वह मंदिरों के दर्शन करती दिख रही थीं. साथ ही वह अपने फैंस कोबनारस की गलियों की भी सैर कराती नजर आ रही थीं.
सारा अली खान के दर्शन करने पर एक और स्थानीय पुजारी ने कहा – यद्यपि हिंदू धर्म में उनकी रुचि की हम सराहना करते हैं, लेकिनबात यह है कि वह मुसलमान हैं और धार्मिक संस्कारों में उन्हें भाग नहीं लेना चाहिए था. उनके लिए यह सब कुछ बेहद ‘रोमांचक औरमजेदार‘ होगा, लेकिन हमारे लिए यह धार्मिकता का मामला है.
काशी विकास समिति ने अब उनके मंदिर दौरे की जांच करने और इसके लिए जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांगकी है. इस मामले को लेकर स्थानीय पंडितों और संतों में काफी रोष देखा गया है.