New Delhi : सारा अपनी एक्टिंग के साथ – साथ अपने फैंशन और नेचर को लेकर भी खूब सुर्खियों में रहती है। इतना ही नहीं एक्ट्रेस अपने फैंस से हमेशा अच्छा व्यवहार करती हैं। फैंस को सेल्फी देनी हो या फिर पैपराजी को पोज, वो हंसकर उनकी डिमांड पूरी करती है। लेकिन हाल ही में कुछ ऐसा हुआ कि हमेशा मुस्कुराती हुई सारा के चेहरे पर उस वक्त शिकन आ गई, जब एक फैन उनके करीब आने की कोशिश करने लगा।
बता दें कि पिछले काफी दिनों एक्ट्रेस अपने दोस्तों संग न्यूयाॅर्क में वेकेशन मना रही है। जहां की कुछ तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई है। न्यू यॉर्क से छुट्टियां मनाकर मुंबई एयरपोर्ट पहुंची एक्ट्रेस की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
वीडियो में सारा के फैंस उनके साथ सेल्फी क्लिक करा रहे हैं। लेकिन इसी दौरान उनका एक फैन उनके काफी करीब पहुंच गया और उसका कंधा सारा से टच हो गया। सारा ने खुद को असहज महसूस करते हुए अपने कदम तुरंत पीछे हटा लिए। ये घटना सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है और कुछ लोग उस शख्स की खूब आलोचना कर रहे हैं।
प्रोफेशनल वर्क की बात करें सारा ने हाल ही में इम्तियाज अली की फिल्म ‘लव आज कल 2’ Love Aaj Kal की शूटिंग पूरी की है। इसके अलावा एक्ट्रेस जल्द ही फिल्म कुली नंबर 1 (Coolie No.1) के रीमेक में दिखाई देंगी।
इसमें वरुण धवन गोविंदा के किरदार और सारा अली खान करिश्मा कपूर के रोल में नजर आएंगी। फिल्म अगले साल 1 मई 2020 को सभी सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Latest posts by Live India (see all)
- दबंग 3 के ‘मुन्ना बदनाम हुआ’ गाने में सलमान खान संग डांस के बाप प्रभुदेवा का दिखेगा स्वैग - November 28, 2019
- ‘स्ट्रीट डांसर 3D’ के प्रमोशन में जुटे स्टार्स, 12 दिसम्बर को होगा ट्रेलर रिलीज - November 28, 2019
- बहन शाहीन के बर्थडे पर आलिया ने शेयर की थ्रोबैक तस्वीर, लिखा प्यार भरा संदेश - November 28, 2019