NEW DELHI: आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ विधायक HS Phoolka का अमृतसर आतंकी हमले को लेकर विवादित बयान सामने आया, जिसमें उन्होंने कहा कि हो सकता है के अपनी बात को सही साबित करने के लिए सेना अध्यक्ष ने ही हमला करवाया हो। इस बयान के बाद फूलका राजनीतिक दलों के निशाने पर आ गए हैं। जिसके बाद फूलका के बयान की निंदा करते हुए सफाई दी और कहा कि बयान का गलत अर्थ निकाला गया है। वहीं इस पर फूलका के समर्थन में AAP नेता Sanjay Singh का बयान सामने आया हैं।
संजय सिंह ने कहा कि HS Phoolka ने अपने बयान पर अफसोस जाहिर किया है। उन्हें ऐसे कॉमेंट करके बदनाम नहीं करना चाहिए। 1984 के दंगों के खिलाफ वह 35 साल से लड़ रहे हैं, उन्हें इसका क्रेडिट दिया जाना चाहिए। आपको बता दें कि 3 नवंबर को सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने एक सेमिनार में कहा था कि पंजाब में आतंकवाद को पुनर्जीवित करने के प्रयास किए जा रहे हैं और अगर जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो बहुत देर हो जाएगी।
HS Phoolka has regretted his statement, he shouldn’t be defamed on the basis of an impromptu comment. He’s been fighting for justice for 84 riots victims for last 35 years, he should be given credit for it. He shouldn’t be targeted in this manner: Sanjay Singh AAP #AmritsarBlast pic.twitter.com/sFvrqTf2Pa
— ANI (@ANI) November 19, 2018
इस पर मीडियाकर्मियों के फूलका से सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि सेना अध्यक्ष ने कुछ दिन पहले यह बयान दिया था। हो सकता है उन्होंने अपने बयान को सही साबित करने के लिए खुद ही करवा दिया हो। उन्होंने कहा कि सरकारें पहले भी अपने समर्थकों से ऐसे काम करवाती रहीं हैं और कहती हैं कि माहौल खराब हो रहा है। माहौल खराब है का शोर मचा दो और चुनाव में फायदा लो। हमें चौकन्ना रहने की जरूरत है। हमें देखना चाहिए कि कौन माहौल खराब कर रहा है। मौड़ मंडी ब्लास्ट कांग्रेस ने करवाया था। बेअदबी की घटनाएं राम रहीम ने करवाईं। बरगाड़ी मामले में भी सरकार का हाथ था।
इस बयान के लेकर सोशल मीडिया पर काफी आलोचना हो रही है। इस बयान को लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने आप विधायक एचएस फूलका के बयान की निंदा की है। उन्होंने कहा कि सेना को राजनीति में नहीं घसीटा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अमृतसर में हुए बम धमाका एक बहुत ही गंभीर मुद्दा है। इस गंभीर मुद्दे पर इस तरह की राजनीति से बचना चाहिए। क्योंकि राजनीति करने के लिए और भी कई मंच मौजूद है।
Latest posts by quaint_media (see all)
- EC सुनील अरोड़ा राष्ट्रपति कोविंद से मिले, 17वीं लोकसभा के विजयी प्रत्याशियों की लिस्ट सौंपी - May 25, 2019
- गौतम गंभीर का सीएम केजरीवाल पर गंभीर ह’मला, जमीर और इंमान हार जाएंगे उस दिन सब हार जाएंगे - May 25, 2019
- रणवीर सिंह का फिल्म 83 में बेहतर प्रदर्शन के लिए कपिल देव से मुलाकातों का दौर जारी - May 25, 2019