image source- Social media

बड़े होकर वकील बनना चाहती थी साक्षी, कहती थी- मां..तुम चिंता मत करना मैं आपका बेटा हूं..साहिल ने ले ली जान

New Delhi: साक्षी अपनी सहेली के घर के लिए निकली थी। वहां एक बर्थडे पार्टी थी। रास्ते में घात लगाए साहिल ने उसे रोक लिया और फिर चाकू से ताबड़तोड़ वार करने लगा। यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई। हैरत की बात यह है कि जब साहिल साक्षी को चाकू से गोद रहा था तो सड़क से कई लोग गुजर रहे थे। लेकिन मजाल किसी ने भी उसकी मदद की। एक शख्स मदद के लिए आगे बढ़ता है लेकिन वह भी असफल हो जाता है।

बता दें कि साहिल ने  एक दो नहीं बल्कि चाकू से 21 वार किए। साहिल ने साक्षी पर एक के बाद एक लगातार कई वार किए और उसके बाद उसके ऊपर पत्थर से भी उसे मारा। जिस वक्त साहिल साक्षी को मार रहा था उस वक्त कई लोग वहां से गुजरे लेकिन किसी ने बचाने की कोशिश नहीं की। लोग वहां से भागते दिखाई दिए। पहले चाकू और फिर पत्थर से साक्षी को कुचलने के बाद साहिल वहां से भाग गया।

बेटी की इस तरीके से निर्मम हत्या के बाद मां का रो-रोकर बुरा हाल है। साक्षी की मां और घरवाले इस घटना से सदमे में हैं। साक्षी की मां ने हत्यारे साहिल को फांसी की सजा देने की मांग की है। साक्षी ने कुछ दिन पहले ही 10 वीं की परीक्षा पास की थी। वह मुझसे हमेशा कहती थी कि तुम मेरी चिंता मत करना मैं तुम्हारे लिए बेटा हूं। वह बड़े होकर वकील बनना चाहती थी। बेटी को कोई बचाने नहीं आया।

साक्षी की मां ने बताया कि उनकी बेटी अपने भाभी के घर रह रही थी। उनके मुताबिक साक्षी ने कभी साहिल को लेकर घर में कोई चर्चा नहीं की थी। बेटी के लिए इंसाफ मांगते हुए कहा कि साहिल को पूरी जिंदगी की सजा हो या फिर फांसी दी जाए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *