सैफ अली बोले- राष्ट्रभक्ति साबित करने की होड़ लगी है, क्या भारतीय होने का मतलब हिन्दू होना है?

New Delhi : देश के राजनीतिक माहौल और देशभक्ति साबित करने जैसे विवादित मसलों पर बॉलीवुड अभिनेता Saif Ali Khan ने कहा कि एक कलाकार होने के नाते उनका काम जोड़ना है। राजानीति ऐसी चीज नहीं, जिसकी मुझे ज्यादा फिक्र हो। उन्होंने कहा कि आज राष्ट्रभक्ति साबित करने की होड़-सी लग गई है। मैं बस इतना चाहता हूं कि जिस धर्मनिरपेक्षता की बात हम करते हैं, वह भारत के साथ बना रहे।

सैफ ने इंडिया टुडे ई-कॉन्क्लेव में चर्चा के दौरान कहा – बतौर कलाकार मैं लोगों को जोड़ने में यकीन रखता हूं। देश को आजादी दिलाने वाले अब इस दुनिया में नहीं हैं और नये लोग अपने नये विचारों के साथ आ रहे हैं। एक नई मानसिकता आ गई है, जिसमें लोगों में राष्ट्रभक्ति साबित करने की होड़ लगी है। यह कई मायनों में अच्छी चीज है, पर इसका अर्थ क्या है? क्या भारतीय होने का मतलब हिन्दू होना है या सिर्फ भारत में जन्म लेना काफी है?

करीना और करिश्मा के साथ सैफअली खान

सैफ ने आगे कहा – ये कुछ ऐसे सवाल हैं, जिनके बारे में हमें नहीं पता है कि कहां जाकर बात खत्म होगी। ईमानदारी से कहूं, तो मैंने इस पर अपना ज्यादा वक्त खर्च नहीं किया है क्योंकि मुझे नहीं लगता कि ये चीजें मेरा वक्त लेने का हक रखती हैं। मैं बस बाकी की चीजें करता हूं। हो सकता है कि मैं इतना खुशकिस्मत हूं कि मैं इनपर बात कर सकता हूं। हालांकि, मैं इन पर ऊर्जा खर्च नहीं करना चाहता। मेरी बस यही चाह है कि जिस धर्मनिरपेक्षता की हम बात करते हैं, वह भारत से साथ बना रहे। यह मेरी सोच है, हो सकता है कि हर कोई इस तरह से नहीं सोचता हो।
कोरोना आपदा और लॉकडाउन की वजह से अपना वक्त घर में बिता रहे सैफ ने लोगों से कोरोना के खिलाफ जंग में एकजुट रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि इस संकट की घड़ी में स्वास्थ्यकर्मी अपना काम सही तरीके से कर सकें, इसके लिए जरूरी है कि हम घर पर रहें। कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में लगे स्वास्थ्यकर्मियों पर हो रहे हमले पर उन्होंने कहा – इसमें कुछ नया नहीं है। देश में हर तरह के लोग रहते हैं, जिनकी अलग-अलग सोच है। देश में आज वैज्ञानिक सोच के साथ-साथ ‘चुड़ैल’ सोच वाले भी लोग हैं। फिर भी मुझे उम्मीद है कि हम काफी सीमा तक खुद को समझदार रख सकते हैं।

सैफ ने अपने को-स्टार्स अक्षय कुमार और अजय देवगन के साथ ही बॉलीवुड के तीनों खानों के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा – अक्षय और अजय, दोनों शानदार हैं। अजय काफी जुनूनी और गंभीर फिल्म पर्सन हैं। अक्षय कुमार ने इस मुकाम को हासिल करने के लिए काफी मेहनत की है, उनके लिए मेरे दिल में काफी इज्जत है। वह आज बॉलीवुड में सबसे ज्यादा कमाने वालों एक्टरों में से एक हैं।

पत्नी करीना कपूर के साथ सैफ अली खान

शाहरुख, आमिर और सलमान के बारे में सैफ ने कहा कि तीनों मेरे सीनियर्स हैं, तीनों की मास फॉलोइंग है और मैं उनकी काफी इज्जत करता हूं। सैफ ने कहा – Salman इंस्टिंक्टिव सुपरस्टार रहे हैं और लोग उन्हें बेहद प्यार करते हैं। Amir की हमेशा से अलग च्वॉइस रही है और उनका सिनेमैटिक विजन कमाल का रहा है। Shahrukh बॉलीवुड का सबसे बड़ा चेहरा हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *