New Delhi: मुंबई की तरफ से सूर्यकुमार के शतक का फैंस ने जमकर लुत्फ उठाया। वहीं, दूसरी तरफ गुजरात के शुभमन गिल से लेकर हार्दिक पंड्या तक स्टार बैटर्स फ्लॉप नजर आए। लेकिन राशिद खान ने गेंदबाजी के बाद बैटिंग में भी अपना डंका बजाया। उन्होंने इतने छक्कों में डील की जितने सूर्या के शतक में नहीं दिखे। राशिद ने महज 32 गेंद में 3 चौकों और 10 छक्कों की मदद से 79 रन की ताबड़तोड़ पारी को अंजाम दिया। हालांकि, इस मैच को मुंबई ने 27 रन से अपने नाम कर प्वाइंट्स टेबल में राजस्थान को फिर से पछाड़ दिया है।
Because Happiness is Watching Sachin Tendulkar💙#MIvGT #SachinTendulkarpic.twitter.com/BceXYDoBJd
— CrickeTendulkar 🇮🇳 (@CrickeTendulkar) May 12, 2023
आईपीएल में मुंबई और गुजरात में चौको-छक्कों की बारिश देखने को मिली। इस मैच में मुंबई के संकटमोचक एक बार फिर सूर्यकुमार यादव बने। उन्होंने शानदार शतकीय पारी खेली। स्काई के एक शॉट पर सचिन तेंदुलकर भी हैरान नजर आए। दूसरी तरफ सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) पूरी टीम से अकेले ही जंग कर बैठे। पहले बैटिंग करने उतरी मुंबई ने शुरुआत तो ताबड़तोड़ की थी। लेकिन राशिद खान ने महज 2 ओवर में 3 बैटर्स को पवेलियन भेज बाजी पलट दी। जिसके बाद मुश्किल समय में सूर्या ने अपनी चमक बिखेरी और सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) भी उनके एक शॉट पर हैरान नजर आए।
एक शॉट ऐसा भी नजर आया जिसके बाद पूर्व दिग्गज सचिन तेंदुलकर भी हैरान नजर आए। सूर्या ने कवर के ऊपर से शानदार छक्का लगाया। यह देखने के बाद मास्टर ब्लास्टर ने बैठ-बैठे ही स्काई के बैट स्विंग की नकल की।