रूस ने दुनिया की पहली कोरोना वैक्सीन के व्यापक लॉन्च का बनाया प्लान, 10 अगस्त को बड़ा ऐलान

New Delhi : सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लोग वैक्सीन का इंतजार कर रहे हैं। सबका इंतजार अगस्त में खत्म हो सकता है रूस की एक बड़ी घोषणा के साथ। रूस ने दुनिया की पहली कोरोना वैक्सीन लाने का प्लान बना लिया है। रूस इसके लॉन्च की व्यापक तैयारी कर रहा है। विश्व के बड़े मीडिया हाउस सीएनएन ने बताया है – दुनिया के कई देश फिलहाल कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे हैं, इस बीच रूस 10 अगस्त तक दुनिया की पहली कोरोना वैक्सीन को मंजूरी दिलाने की कोशिशों में जुट गया है।

सोवियत संघ द्वारा दुनिया के पहले उपग्रह के 1957 के प्रक्षेपण का जिक्र करते हुये रूस के सोवरेन वेल्थ फंड के प्रमुख किरिल दिमित्रिव ने कहा – यह एक विशेष क्षण है। सोवरन वेल्थ फंड रूस में कोरोना वैक्सीन की फंडिंग कर रहा है। उन्होंने कहा – अमरीकियों को आश्चर्य हुआ जब उन्होंने स्पुतनिक के बीपिंग के बारे में सुना। कोरोना वैक्सीन के साथ भी ऐसा ही है। रूस यहां भी पहले पहुंचेगा।
सीएनएन ने बताया – रूस 10 अगस्त तक वैक्सीन को मंजूरी देने की योजना बना रहा है, जिसे मॉस्को स्थित Gamaleya Institute ने बनाया है। रूस ने कथित तौर पर कहा है कि एक बार वैक्सीन के सार्वजनिक उपयोग के लिये मंजूरी मिलने के बाद इसे पहले फ्रंटलाइन हेल्थकेयर वर्कर्स को दिया जायेगा। रिपोर्टों के अनुसार रूस की कोरोना वैक्सीन को अपना दूसरा चरण पूरा करना बाकी है, जबकि दुनिया भर में शोध किये जा रहे कुछ अन्य वैक्सीनों का ट्रायल तीसरे चरण में है।
रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा है – सैनिकों ने मानव ट्रायलों में स्वेच्छा से भाग लिया है। परियोजना के निदेशक अलेक्जेंडर गिन्सबर्ग को यह कहते हुए कोट किया गया कि उन्होंने पहले ही टीका के साथ खुद को इंजेक्शन लगा लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *