सम्मान में पांच मिनट खड़े होने की अफवाह, PM Modi बोले – खुराफात न करें, जिम्मेदार बनें

New Delhi : PM Narendra Modi ने अपने नाम पर सोशल मीडिया पर चल रहे एक अफवाह का सामने आकर सीधा खंडन किया है। उन्होंने कहा – जिन लोगों के मन में मुझे लेकर इतना सम्मान है वो कोरोना संकट के दौरान एक गरीब परिवार की जिम्मेदारी उठा लें। दरअसल कोरोना वायरस से निपटने में लॉकडाउन जैसे कड़े कदमों की तारीफ करते हुए कुछ लोग सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सम्मान में पांच मिनट खड़े होने की मुहिम चला रहे थे जिस पर पीएम ने ट्विटर पर ये जवाब दिया है।


PM Modi ने ट्विटर पर कहा – मेरे ध्यान में लाया गया है कि कुछ लोग यह मुहिम चला रहे हैं कि 5 मिनट खड़े रहकर मोदी को सम्मानित किया जाए। पहली नजर में तो यह मोदी को विवादों में घसीटने की कोई खुराफात लगती है। हो सकता है कि यह किसी की सदिच्छा हो, तो भी मेरा आग्रह है कि यदि सचमुच में आपके मन में इतना प्यार है और मोदी को सम्मानित ही करना है तो एक गरीब परिवार की जिम्मेदारी कम से कम तब तक उठाइए, जब तक कोरोना वायरस का संकट है। मेरे लिए इससे बड़ा सम्मान कोई हो ही नहीं सकता।
प्रधानमंत्री ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देश भर में चल रहे 21 दिनों के लॉकडाउन के 14 अप्रैल को खत्म नहीं होने का बुधवार को ही संकेत दिया है। संसद में सभी दलों के फ्लोर लीडर्स से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग मीटिंग में पीएम मोदी ने कहा है कि वो लगातार सीएम से लेकर डीएम तक और एक्सपर्ट से लेकर राजनेताओं तक बात कर रहे हैं लेकिन किसी ने उन्हें नहीं कहा है कि लॉकडाउन अभी हटाना चाहिए। पीएम मोदी ने मीटिंग में शामिल नेताओं से कहा कि मौजूदा हालात में लॉकडाउन खत्म करना संभव नहीं दिखता है क्योंकि लोगों की जान बचाने का यही एकमात्र रास्ता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *