अयोध्या मंदिर का न्यौता मिलने पर भावुक हुई रूबिका लियाकत, कहा- मुसलमान राम भक्त होने पर गर्व है

NEW DELHI : 22 जनवरी को अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर का उद्घाटन है और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति द्रौपद मूर्मू, उपराष्ट्रपति सहित कई गणमान्य लोगों को इस अवसर पर बुलावा भेजा गया है. फिल्म इंडस्ट्री, खेल जगत, टीवी सीरियल और न्यूज इंडस्ट्री के भी बड़े-बड़े लोगों को बुलाया गया है. इसी बीच खबर आ रही है कि मंदिर कमेटी की ओर से पत्रकार रुबिका लियाकत को भी अयोध्या में बन रहे राम मंदिर उद्घाटन समारोह के लिए निमंत्रण पत्र दिया गया है.

खुद को सच्चा मुसलमान राम भक्त बताते हुए रुबिका लियाकत ने कहा है कि आज मेरी कुटिया में प्रभु राम की प्राण प्रतिष्ठा विशिष्टोत्सव का निमंत्रण आया है… इसे पा कर में अभिभूत हो गई हूँ… समूचा देश राममयी है… हर दिल में ख़ुशी है और ऐसे में अयोध्या जी में 22 जनवरी को मौजूद रहना मेरे लिए सबसे बड़े सौभाग्य का विषय है.. राम हर भारतीय के हैं.. राम हम सबके हैं.. मैं पहले दिन से जानती थी और ये दुआ किया करती थी कि न्याय की जीत हो.. मैं एक मुसलमान हूँ और सच्चा मुसलमान सच का साथ देने से कतराता नहीं.. मैं ख़ुशनसीब हूँ कि करोड़ों लोगों की आस्था को मुस्कुराते हुए अपनी आँखों से देखूँगी…

आप कर लीजिए लाख कोशिशें…

  • प्राण प्रतिष्ठा पर सवाल उठा लीजिए
  • मंदिर पूरा है कि अधूरा है पर बहस कर लीजिए
  • घड़ी शुभ है,नहीं है पर घंटो चर्चा कर लीजिए
  • निमंत्रण नहीं मिला, ठुकरा दिया कर लीजिए
  • कहते रहिए कि धार्मिक है कि राजनैतिक है..
    कोई फ़र्क़ नहीं पड़ेगा

ये देश राममयी हो चला है, हर घर में बुज़ुर्ग से लेकर बच्चे तक में राम मंदिर का सुख साफ़ झलक रहा है..हर गली में रामधुन बज रही है.. और जान भी लीजिए अच्छे से मान लीजिए इस सुख में शरीक हो गए तो देश सर-आँखों पर बिठाएगा.. नहीं तो –
होइहि सोइ जो राम रचि राखा। को करि तर्क बढ़ावै साखा॥

लाइव बिहार फेसबुक और ह्वाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें…  LIVE BIHAR आप हमे WHATTSUP  पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *