New Delhi : कोरोना वायरस और लॉकडाउन की त्रासदी से लोगों को उबारने के लिये कई सेलेब्स आगे बढ़कर जररूतमदों की मदद कर रहे हैं। इसमें सोनू सूद, अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, अजय देवगन समेत तमाम सितारे शामिल हैं। इस बीच डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने एक बार फिर मदद का हाथ आगे बढ़ाया है। उन्होंने रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ के नये सीजन से अपनी कमाई दैनिक वेतन भोगी श्रमिकों को देने का ऐलान किया है।
NEWS… #RohitShetty – who commenced shoot for #KhatronKeKhiladi – to share major portion of his remuneration from the show with junior artists, background dancers, stuntmen, lightmen and workers associated with the entertainment industry. pic.twitter.com/HberMtRA0e
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 6, 2020
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रोहित शेट्टी ‘खतरों के खिलाड़ी’ से मिले मेहनताना का एक हिस्सा जूनियर कलाकारों, बैकग्राउंड डांसर्स, स्टंटमैन और अन्य वर्कर्स के अकाउंट में डालेंगे। फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (एफडब्ल्यूआईसीई) के मुख्य सलाहकार अशोक पंडित ने गुरुवार को ट्विटर पर डायरेक्टर के इस काम की सराहना की।
इससे पहले रोहित शेट्टी ने मुंबई में पुलिस के लिए 11 होटल उपलब्ध कराये थे। इसकी जानकारी मुंबई के सीपी परम बीर सिंह ने ट्वीट कर बताई थी। उन्होंने लिखा- हम रोहित शेट्टी को धन्यवाद देते हैं, जो COVID-19 महामारी की शुरुआत से ही खाकी में काम करनेवाले पुरुषों और महिलाओं के लिये निरंतर समर्थन का स्रोत रहे हैं। उन्होंने मुंबई में हमारे ऑन ड्यूटी कर्मियों के लिये 11 होटलों की सुविधा दी है।
वैसे जरूरतमंदों की मदद में सोनू सूद का कोई सानी नहीं है। और उनकी जितनी तारीफ की जाये कम ही है। इसके अलावा अजय देवगन ने बॉलीवुड के वर्कर्स के लिये काफी मदद दी। उनके अकाउंट में पैसे डाले। अमिताभ बच्चने भी हजारों परिवारों को खाने और राशन के कूपन दिये। अक्षय कुमार भी लगातार इन जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं।