New Delhi : कल वर्ल्ड कप में भारत ने पाकिस्तान को बुरी तरह हराया। पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भारत के ओपनर रोहित शर्मा ने 140 रन की पारी खेली। यह उनके करियर का 24वां शतक है। इस दौरान उन्होंने 14 चौके और 3 छक्के भी लगाए।
रोहित ने फैन्स का भरपूर मनोरंजन किया। इसके बाद फैन्स ने रोहित की तारीफ में सोशल मीडिया पर जमकर कमेंट्स किए और पाकिस्तानी टीम का मजाक उड़ाया। फैन्स ने उनके चेहरे पर भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान की स्टाइल वाली मूंछ लगाकर लिखा कि पाकिस्तानी प्लेयर्स को रोहित कुछ इस तरह नजर आ रहे हैं। रोहित ने अपने सौ रन 85 बॉल पर पूरे कर लिए थे, जिसमें 9 चौके और 3 छक्के शामिल थे। इससे पहले अर्धशतक पूरा करने के लिए उन्होंने 34 गेंद खेलीं थीं। पहले विकेट के लिए उन्होंने लोकेश राहुल के साथ मिलकर 136 रन की साझेदारी की और दूसरे विकेट के लिए विराट के साथ मिलकर 98 रन जोड़े।
खास बात ये है कि मैच में रोहित को एक जीवनदान भी मिला, जब 9.1 ओवर में पाकिस्तानी फील्डर्स ने उन्हें रन आउट करने का मौका गंवा दिया। उस वक्त वे केवल 32 रन पर खेल रहे थे। रोहित का विकेट लेने के लिए पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद ने अपने 7 गेंदबाजों से बॉल कराई लेकिन किसी को सफलता नहीं मिली। हालांकि 38.2 ओवर में हसन अली को कामयाबी मिली और उन्होंने रोहित का विकेट ले लिया।
Latest posts by RaviRaj (see all)
- जम्मू कश्मीर के सुद्धमहादेव मंदिर को भव्य बनाएगी मोदी सरकार, 84 करोड़ होंगे खर्च - December 13, 2019
- भारत पाकिस्तान बॉर्डर पर है तनोट माता का मंदिर, सेना के जवान यहां करते हैं पूजा - December 13, 2019
- गुजरात से मुंबई के बांद्रा तक चलेगा पानी का जहाज…16 घंटे में तय होगी 222KM की दूरी - December 13, 2019