रिया-सिद्धार्थ को आमने-सामने बिठा होगी पछताछ, मनोज तिवारी बोले- सीबीआई जांच होनी चाहिये

New Delhi : सुशांत सिंह राजपूत केस में मुंबई पुलिस अब तक 15 लोगों से पूछताछ कर चुकी है। पुलिस अभी ऐसे लोगों से पूछताछ कर रही है, जो घटना के 10 दिन पहले तक सुशांत के संपर्क में रहे हैं। पुलिस ये जानना चाहती है कि सुशांत फिल्मों के न मिलने से तनाव में थे या फिर पर्सनल लाइफ को लेकर अवसाद में थे। सोमवार को बांद्रा पुलिस ने सुशांत के दो और दोस्तों को पूछताछ के लिये बुलाया। यह कौन हैं, इस बारे में पता नहीं चल पाया है। रविवार शाम को पुलिस ने सुशांत के दोस्त सिद्धार्थ पटानी से पूछताछ की। सिद्धार्थ सुशांत फ्लैट में साथ ही रहते थे और उनके अच्छे दोस्तों में थे।

अब रिया चक्रवर्ती और सिद्धार्थ को आमने सामने बिठाकर पूछताछ करनेवाली है। सुशांत के सबसे करीबी लोगों में सिद्धार्थ और रिया का नाम सामने आ रहा है। पुलिस पहले ही रिया से 11 घंटे पूछताछ कर चुकी है। रविवार को सिद्धार्थ से पूछताछ की गई। दोनों के बयान लेने के बाद अब पुलिस सिद्धार्थ और रिया दोनों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की तैयारी कर रही है। रिया और सुशांत के बीच रिलेशनशिप के साथ ही फाइनेंशियल पार्टनरशिप की बात भी पुलिस को पता चली है।
इधर भाजपा सांसद और भोजपुरी अभिनेता मनोज तिवारी ने एक्टर सुशांत सिंह राजपूत मामले में सीबीआई से जांच की मांग की है। मनोज तिवारी सोमवार को सुशांत के पटना स्थित आवास पर गये। उन्होंने सुशांत के पिता कृष्ण कुमार सिंह से मुलाकात कर सुशांत की तस्‍वीर पर पुष्‍पांजलि दी। उन्होंने कहा – सुशांत के इस तरह जाने से सिनेमा जगत स्‍तब्‍ध है। कई सवाल उठ रहे हैं। इन सवालों में कुछ हद तक सत्‍यता भी है, इसलिये हम चाहते हैं कि इस मामले की जांच सीबीआई से हो।

मनोज तिवारी ने कहा- हमने एक होनहार सितारा खोया है, जिसकी भरपाई कभी नहीं हो सकती। एक छोटे से शहर से बॉलीवुड में जाकर अपनी मजबूत पहचाने बनाने वाले प्रतिभा को इस तरह‍ जाना पड़े, यह हमें मंजूर नहीं है। हमने भी इंडस्‍ट्री में ये झेला है और बहुत संघर्ष किया है, लेकिन सुशांत को इस स्थिति में पहुंचाने वाली घटनाओं से पर्दा उठाने के लिए सीबीआई जांच जरूरी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *