New Delhi: गुजरात में एक बिल्डिंग के गिरने की खबर है। हादसे में तीन लोग मारे गए। जिस बिल्डिंग के साथ ये हादसा हुआ है वो 30 साल पुरानी बताई जा रही है। हादसे की खबर मिलते ही क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी व बीजेपी विधायक रिवाबा जडेजा तुरंत घायलों से मुलाकात करने पहुंच गईं। रिवाबा जडेजा ने बिल्डिंग हादसे में घायल लोगों को दी हिम्मत, गले लगा बच्चों के सिर पर फेरा हाथ। अब लोग उनकी दरियादिली की तारीफ कर रहे हैं।
જામનગર મકાન ઘરાશાયી દુર્ઘટના: ધારાસભ્ય રિવાબા જાડેજાએ હોસ્પિટલની લીધી મુલાકાત, બે ઇજાગ્રસ્ત બાળકીને 51 હજાર સહાય આપવાની કરી જાહેરાત#gujarat #jamnagar #RivabaJadeja #vtvgujarati pic.twitter.com/nMS5xT6IQE
— VTV Gujarati News and Beyond (@VtvGujarati) June 23, 2023
ये इमारत जामनगर जिले के साधना कालोनी में स्थित है। एक हाउसिंग बोर्ड की इस इमारत का बड़ा हिस्सा ढह गया। रिवाबा जडेजा से मिलते ही हादसे में घायल एक महिला फूट-फूटकर रोने लगी। रिवाबा ने उन्हें गले से लगाकर चुप कराया और सांत्वना दी। उन्होंने घायलों का इलाज कर रहे डॉक्टरों से भी बात की।
उन्होंने घायलों इलाज के लिए 51 हजार रुपये की आर्थिक मदद का ऐलान किया। जैसे ही हादसे की खबर रिवाबा तक पहुंची, वह तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गईं।
जिस तरह रिवाबा ने हादसे के बाद तुरंत सक्रियता दिखाई और घायलों को हिम्मत दी, उसे देख हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। रिवाबा के साथ ही जामनगर की सांसद पूनमबेन माडम ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर वहां का जायजा लिया। उन्होंने रेस्क्यू ऑपरेशन का भी मुआयना किया।