New Delhi : भारतीय क्रिकेट टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज Rishabh Pant एक बार फिर सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी में अपनी कमजोर बल्लेबाजी से एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए हैं। टेस्ट टीम से बाहर किए जाने के बाद अब उनको लिमिटेड फॉर्मेट से भी बाहर किया जा सकता है। बीसीसीआई की टी20 लीग सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में फॉर्म हासिल करने उतरे पंत बुधवार को महज 30 रन पर आउट हो गए। बांग्लादेश के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में चुने गए पंत को बीसीसीआई ने घरेलू टी20 लीग में खेलने के लिए टेस्ट टीम से रिलीज किया था। लेकिन वह यहां भी कुछ खास नहीं कर पाए।
आपको बता दें कि भारतीय टेस्ट टीम के मुख्य विकेटकीपर Wriddhiman Saha को चोट के बाद सर्जरी से गुजरना पड़ा है। चोट गंभीर थी जिसके ठीक होने में तीन महीने तक का समय लग सकता है। ऐसे में रिषभ टेस्ट में एक बार फिर से विकेटकीपिंग करते नजर आ सकते हैं।
बीसीसीआई ने साहा की चोट की जानकारी देते हुए कहा, “टेस्ट विकेटकीपर रिधिमान साहा के दाहिने हाथ की ऊंगली का आपरेशन हुआ है। बांग्लादेश के खिलाफ दिन रात के टेस्ट के दौरान साहा की ऊंगली में फ्रेक्चर हुआ था।” बोर्ड ने आगे कहा ,‘‘ बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने हाथ और कलाई के विशेषज्ञ से सलाह ली। उन्हें आपरेशन की सलाह दी गई थी। मुंबई में मंगलवार को उनका सफल आपरेशन हुआ। वह अब बेंगलुरू में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिहैबिलिटेशन करायेंगे।’’
Sameer Goswami
सिर्फ और सिर्फ, जनता के समक्ष।।
Latest posts by Sameer Goswami (see all)
- उद्धव ठाकरे ने ली महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ - November 28, 2019
- कुलदीप यादव को टीम में ज्यादा से ज्यादा मौके दें कोच शास्त्री और कप्तान कोहली – संजय बांगर - November 28, 2019
- कोहली को ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान टिम पेन की चुनौती को स्वीकार करना चाहिए – गौतम गंभीर - November 28, 2019