New Delhi : फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली सुशांत सिंह राजपूत को लेकर चार फिल्में बनाना चाहते थे लेकिन डेट्स की वजह से ऐसा नहीं हो पाया। निर्देशक-निर्माता संजय लीला भंसाली ने सुशांत सिंह राजपूत के मामले में बांद्रा पुलिस स्टेशन में अपना बयान दर्ज कराया हैं। मुंबई पुलिस के डीसीपी (जोन IX) अभिषेक त्रिमुखे ने कहा – संजय लीला भंसाली सुशांत को अपनी चार फिल्मों में लेने की योजना बना रहे थे। लेकिन तारीखों की अनुपलब्धता के कारण वह ऐसा नहीं कर पाये।
वैसे संजय लीला भंसाली का यह बयान बेहद हास्यास्पद है और मुम्बई पुलिस को इसकी तस्दीक करना और भी हास्यास्पद। सब जानते हैं फिल्म इंडस्ट्री में बड़ा से बड़ा एक्टर भी संजय लीला भंसाली की फिल्म को मना नहीं करता। वो भी चार चार फिल्मों को डेट्स की प्रॉब्लम की वजह से मना कर देना। यह समझ से परे है। ऐसा संयोग, असंभव लगता है। यही नहीं ये सारी फिल्में रणवीर सिंह को मिलना भी महज संयोग हो ऐसा नहीं लगता। ऐसे में मुम्बई पुलिस की बातों से ज्यादा विश्वसनीय तो कंगना रनौत की बातें लगती हैं, जिनके आरोपों में लॉजिक भी है और वजन भी।
बहरहाल त्रिमुखे ने बताया – पुलिस ने उस बिल्डिंग की सीसीटीवी रिकॉर्डिंग को कब्जे में ले लिया है जिसमें सुशांत रहते थे। सुशांत के घर में कोई सीसीटीवी नहीं था। फोरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। मुंबई पुलिस सुशांत के मामले में सभी महत्वपूर्ण विवरणों की जांच कर रही है। मुंबई पुलिस सुशांत के सोशल मीडिया हैंडल से प्रसारित ट्वीट्स के बारे में ट्विटर के अधिकारियों से प्रतिक्रिया का इंतजार कर रही है।
सुशांत सिंह राजपूत बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम कर चुके हैं।
Mumbai Police to question Sanjay Leela Bhansali & Shanoo Sharma in relation with Sushant Singh Rajput's suicide case
.
.#SanjayLeelaBhansali | #ShanooSharma pic.twitter.com/z75KctHUti— Bollywood Buzz (@CricBollyBuzz) July 2, 2020
वह बॉलीवुड के एक लोकप्रिय अभिनेता थे। उन्होंने टीवी इंडस्ट्री से लेकर फिल्म इंडस्ट्री का एक लंबा सफर तय किया था। सुशांत टीवी धारावाहिक पवित्र रिश्ता से एक बड़ा नाम बन गये थे। संजय लीला भंसाली बॉलीवुड की कई फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। संजय लीला भंसाली ने रणवीर सिंह के साथ तीन फिल्मों में काम किया है। कहा जाता है कि यह फिल्में सुशांत को भी ऑफर हुई थीं। हालांकि वह इन फिल्मों का हिस्सा नहीं बने।