New Delhi : इंडियन आर्मी ने लेह और बाकी सरहदी इलाकों में अपना मूवमेंट बढ़ा दिया है। इसके साथ ही लद्दाख और आसपास से जो भी यूनिट्स पीस स्टेशन लौटने वाली थीं, उन्हें वहीं रुकने को कहा है। आर्मी ने लद्दाख के आसपास के इलाकों में तैनात अपनी यूनिट्स को लेह में कभी भी मूव करने के लिए तैयार रहने के आदेश दिये हैं। खासतौर पर कश्मीर और जम्मू में मौजूद यूनिट्स को किसी भी वक्त लेह जाने के ऑर्डर दिये जा सकते हैं।
#环球时报Editorial: The phone call between the Chinese and Indian foreign ministers on Wednesday will help ease the border situation. While they expressed their stance, they also set the tone, which will direct public opinion in their own countries. https://t.co/oYG8UMDmFb pic.twitter.com/5TZEa0BpG2
— Global Times (@globaltimesnews) June 17, 2020
दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट के मुताबिक लद्दाख में सीमा से सटे गांव खाली करवाने की तैयारी शुरू हो गई है। सेना ने एहतियातन लोगों से गांव खाली करने को कहा है। देमचोक पैंगॉन्ग लेक के आसपास की बसाहट को अलर्ट रहने को कहा है। सीमा से सटे इलाकों में मोबाइल फोन बंद कर दिये हैं। यहां तक कि सेना के लैंडलाइन फोन भी बंद कर दिये गये हैं।
सिर्फ ऑपरेशन से जुड़े फोन ही काम कर रहे हैं। उन पर भी इनकमिंग फोन कॉल्स बंद हैं। लेह सिटी के बाहर सेना के अलावा सभी मूवमेंट पर रोक लगा दी है और श्रीनगर-लेह हाईवे को भी आम लोगों के लिए बंद कर दिया है।
इसी बीच, सेना ने अपने ऑफिसर और जवानों की छुटि्टयां कैंसिल कर दी है। कोरोना के चलते जो ऑफिसर्स और जवान पहले से छुट्टी पर थे, उन्हें लॉकडाउन लगने पर लौटने से मना कर उनकी छुट्टी बढ़ा दी गई थी। अब सभी छुटि्टयों को कैंसिल कर दिया गया है। चीन से सटी 3400 किमी लंबी लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल को अलर्ट कर दिया गया है। सभी जगह फॉरवर्ड पोस्ट के कंपनी कमांडर को चीन की ओर से कोई हरकत होने पर एक्शन लेने के आदेश दिए गए हैं।
India must make sure similar incidents as that on Monday do not happen again. India must also not miscalculate the current situation, and not underestimate China's determination to safeguard its sovereignty and territory: Chinese FM Wang Yi told Indian FM #ChinaIndiaFaceoff https://t.co/LmSMi0Rxnu
— Global Times (@globaltimesnews) June 17, 2020
इसी बीच, मंगलवार रात को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और तीनों सेना प्रमुखों के बीच हुई बैठक में नौसेना को भी अपने युद्धपोत चीन से सटे इलाकों में तैनात करने के आदेश मिले हैं। सेना के अलावा चीन से सटी सीमाओं पर तैनात आईटीबीपी ने भी अपने सैनिकों को अलर्ट कर दिया है। वायुसेना ने हिमाचल और उत्तराखंड में अपने फॉरवर्ड बेस पर फाइटर जेट की तैनाती बढ़ा दी है।