New Delhi: हाल ही में शुरू किए गए शिरडी एयरपोर्ट की सुरक्षा का जिम्मा जल्द CISF संभालने जा रही है। किसी भी तरह की आपात स्थिति और आतंकी हमले से निपटने में सक्षम CISF के जवान जल्द ही यहां की सुरक्षा का चार्ज संभाल लेंगे।
बताया जा रहा है कि ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (BCAS) और हवाईअड्डा संचालक के साथ मिलकर CISF जल्द सुरक्षा व्यवस्था संभालने के लिए एक सर्वेक्षण करेगा। CISF महानिदेशक ओपी सिंह ने बताया कि उन्हें इस संबंध में रिक्वेस्ट मिल गई है और हम सुरक्षा बल हवाई अड्डे पर एक टुकड़ी तैनात करने के तौर तरीकों को लेकर काम कर रहे हैं।
आपको बता दें कि केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) फिलहाल देश में 59 असैन्य हवाई अड्डों की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल रहा है। इसी महीने एक अक्टूबर को राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने शिरडी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे का उद्घाटन महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में किया था।
मुंबई से 238 किलोमीटर दूर शिरडी में 'साईं बाबा' का प्रसिद्ध मठ है और यह देश के महत्वपूर्ण तीर्थस्थलों में से एक है। एक अनुमान के मुताबिक, यहां हर दिन करीब 60,000 तीर्थयात्री आते हैं, जिनमें से हवाई अड्डे के प्राधिकारियों की योजना 10-12 फीसदी यात्रियों को अपनी ओर खींचने की है।
Live India