मां को याद कर 3 जून को अपना आखिरी पोस्ट लिखा- धुंधला अतीत आंखों के आंसू से गायब हो रहा है

New Delhi : बॉलीवुड के उभरते हुये कलाकार और दिग्गज युवा अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने रविवार को अपनी जान दे दी। इस घटना से पूरा देश अवाक और स्तब्ध है। पता चला है कि सुशांत पिछले छह महीने से डिप्रेशन में थे। वे इलाज भी करा रहे थे। डिप्रेशन में जाने के बाद उन्होंने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट भी काफी समय के लिये बंद कर लिया था। और उसके बाद फिर उन्होंने इंस्टाग्राम तो शुरू किया लेकिन बहुत एक्टिव नहीं हुये। वे अपने फैन्स से भी लगातार कनेक्ट नहीं हो रहे थे। न तो ट्विटर पर और न ही इंस्टाग्राम पर। सुशांत की इंस्टाग्राम पर लास्ट पोस्ट उन्होंने अपनी मां के लिए डाला था, जैसे उन्हें उनकी किसी वजह से याद आ रही हो।

3 जून को हुये इस पोस्ट में सुशांत ने अपने साथ अपनी मां की एक तस्वीर लगाई थी। इसके साथ लिखा था- धुंधला अतीत आंखों के आंसू से गायब हो रहा है। पूरे न हुये सपने, खुशियां और ला रहे हैं। वहीं एक जल्द बीतने वाली जिंदगी दोनों के बीच सौदेबाजी कर रही। #मां
सुशांत के इस पोस्ट पर इंडस्ट्री से उनके काफी दोस्तों ने कॉमेंट किए, जिसमें उनकी कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती भी शामिल थीं। पिछले छह महीने से वे ट्विटर पर भी एक्टिव नहीं थे। उन्होंने अपना आखिरी ट्वीट दिसंबर 2019 में किया था जो उनकी जर्नी कान्सेप्ट से रिलेटेड थी। लेकिन ठीक इससे पहले उन्होंने एक ट्वीट किया था – एक छाये की तरह मैं हूँ और मैं नहीं भी हूँ…। दुनिया के सबसे मशहूर विचारकों में से एक रूमी का यह विचार बताता है कि वे अपने आपको औचित्यहीन मान रहे थे। अपना महत्व नहीं टटोल पा रहे थे। उनका यह एक ट्वीट ही उनकी मनोदशा को बता पाने के लिये काफी है। इस दौरान भी वे डिप्रेशन का इलाज करा रहे थे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुये ट्वीट किया- सुशांत सिंह राजपूत … एक उज्ज्वल युवा अभिनेता बहुत जल्द चला गया। उन्होंने टीवी और फिल्मों में शानदार काम किया। मनोरंजन की दुनिया में उनके उदय ने कई लोगों को प्रेरित किया और वह कई यादगार प्रदर्शनों की वजह से याद किये जायेंगे। उनके जाने से स्तब्ध हूं। मेरे विचार उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं। ऊॅं शांति।
बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने इस घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा- ईमानदारी से इस खबर ने मुझे स्तब्ध और अवाक कर दिया है…मुझे याद है कि मैं छीछोर में #SushantSinghRajput को देखकर काफी प्रभावित हुआ और अपने दोस्त साजिद से कहा कि काश मैं इसका हिस्सा होता। ऐसा प्रतिभाशाली अभिनेता … भगवान उनके परिवार को शक्ति दे।

 

एक्टर अजय देवगन ने भी इस घटना पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा- यह बेहद दर्दनाक और दुखद घटना है। भगवान उनके परिवार और स्वजनों को इस दुख को सहने की शक्ति प्रदान करे यही कामना है। सोनू सूद ने शोक व्यक्त करते हुये कहा – मैं अवाक हूं। स्तब्ध हूं..हार्टब्रोकन… भई..शब्द नहीं … काश ये सच नहीं होता!

सुशांत सिंह मूल रूप से बिहार के रहने वाले थे और कुछ दिन पहले अपने पैतृक घर भी आये थे। वह मूल रूप से पूर्णिया के बड़हरा कोठी के मलडीहा के रहने वाले थे और पिछली बार जब वह अपने गांव आये थे तो उन्होंने एक पारिवारिक कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया था।
इससे पहले जब वे पटना आये थे तो पटना के राजीव नगर में पूजा अर्चना की थी। वे राजीव नगर में आसपास में दोस्तों से भी मिले थे। सुशांत सिंह राजपूत की इस घटना के बारे में बिहार के लोगों को अभी तक यकीन नहीं हो रहा है। दरअसल वो पिछली बार जब बिहार आये थे तो अपने पैतृक गांव के लोगों से काफी घुलमिल गये थे। साथ ही उनके ननिहाल जो कि खगड़िया जिला में है में मुंडन में भी शामिल हुये थे।

बिहार के इस उभरते सितारे ने धारावाहिक पवित्र रिश्ता से बॉलीवुड में एंट्री की तो पीछे मुड़कर नहीं देखा। वो एम एस धोनी के अलावा काय पो चे, शुद्ध देसी रोमांस, पीके, केदारनाथ में दमदार अभिनय कर चुके थे और कई फिल्में आने वाली भी थी। कुछ दिन पहले ही सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर ने भी अपनी जान दे दी थी। जिसके बाद से वह बेहद दुखी थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *