New Delhi : कोरोना के मरीज भले भारत में जंगल की आग की तरह तेजी से बढ़ते जा रहे हों लेकिन लोगों को अब इसका डर नहीं सता रहा। लोग पूरी तरह से एहतियात के साथ घरों से निकलकर अपने कामकाज में आ गये हैं। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि एक सितंबर से अनलॉक चार के बाद परिस्थितियां और भी अनुकूल हो जायेंगी। खासकर तब जब दिल्ली समेत तमाम शहरों में मेट्रो का संचालन शुरू हो जायेगा। यही नहीं केंद्र सरकार बार खोलने पर भी विचार कर रही है, जो होटल हास्पिटैलिटी इंडस्ट्री के लिये सबसे राहत भरी खबर है।
The Ministry of Home Affairs is likely to allow the resumption of Metro rail services when it issues Unlock 4.0 guidelines later this month, a senior government official said. https://t.co/GH7eZxmbKE
— The Hindu (@the_hindu) August 24, 2020
अनलॉक के चौथे चरण में 1 सितंबर से मेट्रो ट्रेन सर्विस शुरू करने पर भले विचार चल रहा हो लेकिन स्कूल कॉलेज खोलने की परिस्थितियां नहीं बन रही हैं। सामाचार एजेंसी ने खबर दी है कि अनलॉक-4 में बार को भी खोलने की अनुमति दी जा सकती है। शर्तों के साथ बार खोले जायेंगे। एक महत्वपूर्ण शर्त होगी काउंटर पर टेक-अवे के जरिये शराब बिक्री की। बता दें कि पूरे देश में मार्च महीने से मेट्रो रेल सेवाएं और बार बंद हैं। मेट्रो रेल सेवाएं शुरू करने की डिमांड सबसे अधिक दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कर रहे हैं। उनका कहना है कि मेट्रो सेवाएं शुरू नहीं होने की वजह से अनलॉक का पूरा फायदा लोगों को नहीं मिल पा रहा है।
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों से निपटने के लिये मेट्रो सेवाओं को मार्च के अंत में बंद कर दिया गया था। इधर देशभर के स्कूलों और अभिभावकों ने राज्य सरकारों के जरिये केंद्र को भेजे फीडबैक में कहा है कि स्कूल खोलने का फैसला स्थिति सामान्य होने के बाद ही लिया जाये। बच्चों की सेहत और जीवन को लेकर किसी भी किस्म का समझौता करने या हड़बड़ी करने की जरूरत नहीं है। इसलिए स्कूल खोलने पर फैसला आने की फिलहाल कोई संभावना नहीं है।
The government is likely to allow the resumption of Metro train services in #Unlock4 phase beginning September 1, but schools and colleges may not reopen anytime soon.https://t.co/PUINGXck8J
— The New Indian Express (@NewIndianXpress) August 24, 2020
समाचार एजेंसी ने केंद्र सरकार के सूत्रों के के हवाले से बताया है कि सिनेमाघर खोलने के लिये भी नियम आ सकते हैं। फिल्मों की शूटिंग शुरू करने की परमिशन पहले ही दे दी गई है। अब मल्टीप्लेक्स खोलने पर विचार हो रहा है।