image source- Social media

‘अग्निवीर’ बनी बीजेपी सांसद रवि किशन की बेटी इशिता, भारत मां की सेवा करेगी देश की बहादुर बिटिया

New Delhi: ये रवि किशन की बेटी इशिता शुक्ला हैं। जो भारत सरकार की अग्निपथ योजना के तहत डिफेंस फोर्स में शामिल हो गई हैं। ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है जहां स्टार किड्स कोई टीवी सीरियल या फिल्म का हिस्सा न बनकर डिफेंस का हिस्सा बना हो। इस खबर के बाद से तमाम फैंस और सेलेब्स रवि किशन को बधाई दे रहे हैं। साथ ही सोशल मीडिया पर यूजर्स एक स्टार किड के रियल हीरो बनने पर खुशी जता रहे हैं।

रवि किशन ने बेटी इशिता की इस उपलब्धि को लेकर ट्विटर पर खुशी जाहिर की है। इशिता महज 21 साल की हैं। इशिता एनसीसी में कैडेट रह चुकी हैं। उन्हें साल 2022 में एनसीसी के एडीजी अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस से सम्मानित किया गया था। उन्हें कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर ने बेस्ट कैडेट का पुरस्कार दिया था।

‘स्टार किड’ होने के बावजूद उन्होंने अपने लिए एक अलग करियर चुना। अब लोग उनकी जमकर प्रशंसा कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “भगवान का शुक्र है, कम से कम कुछ अभिनेताओं के बच्चों में अभी भी अभिनय या फिल्म उद्योग में आगे न बढ़ने की समझ है। उन्हें शुभकामनाएं।

बता दें कि अग्निपथ योजना भारतीय नागरिकों के लिए एक सेना भर्ती कार्यक्रम है। इस योजना का उद्देश्य सेना, नौसेना और वायु सेना के लिए कर्मियों की भर्ती करना है और युवाओं को चार साल की अवधि के लिए सशस्त्र बलों में सेवा करने की अनुमति देती है। इस साल की शुरुआत में रवि किशन ने अपनी बेटी के डिफेंस फोर्स में शामिल होने की इच्छा जताई थी। जनवरी में गणतंत्र दिवस परेड के दौरान अभिनेता ने कहा था कि इशिता दिल्ली निदेशालय की सेवन गर्ल्स बटालियन की कैडेट का हिस्सा थीं, जिसने उस दिन परेड में हिस्सा लिया था

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *