New Delhi : Ranveer Singh और Deepika Padukone ने पीएम केयर्स फंड में अपना योगदान देने के संकल्प लिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर इस बात का ऐलान किया। अपने फैन्स से भी Corona Virus महामारी के संकट की इस घड़ी में बढ़-चढ़कर योगदान देने की अपील की है।
दीपिका ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर रणवीर-दीपिका नाम से एक साझा पोस्ट में लिखा – मौजूदा परिस्थितियों में छोटे से छोटा प्रयास भी मायने रखता है। हम पूरी विनम्रता के साथ पीएम केयर्स फंड में योगदान देने का संकल्प लेते हैं और आशा करते हैं कि आप भी इसमें योगदान देंगे। इस संकट की घड़ी में हम सब एक साथ हैं। जय हिंद। दीपिका और रणवीर।
जिस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम केयर्स फंड के गठन का ऐलान किया था, उस दिन सबसे पहले अक्षय कुमार ने अपनी बचत में से 25 करोड़ रुपए दान करने का संकल्प लिया था। उनके बाद टी-सीरीज के मालिक और प्रोड्यूसर भूषण कुमार ने 11 करोड़ रुपए इस फंड में देने की घोषणा की। वरुण धवन, कार्तिक आर्यन, विक्की कौशल, साउथ इंडियन स्टार महेश बाबू, रामचरण और प्रियंका चोपड़ा समेत कई अन्य सितारे भी योगदान देने का संकल्प ले चुके हैं।
इधर Corona Virus आपदा की वजह से देशभर में लॉकडाउन है। इसके चलते विभिन्न क्षेत्रों के डेली वर्कर्स मुश्किल में आ गए हैं। बॉलीवुड इंडस्ट्री भी इससे अछूती नहीं है। इन वर्कर्स की मुश्किल को कम करने के लिए इंडस्ट्री के सितारे लगातार मदद कर रहे हैं। अब इंडस्ट्री के सबसे पुराने और मशहूर स्टूडियो यशराज फिल्म्स ने डेलीवेज वर्कर्स के लिए 1.5 करोड़ रुपए देने का ऐलान किया है।
यशराज स्टूडियो सिटिंग डिपार्टमेंट, कारपेंटर्स, लाइटिंग, जूनियर आर्टिस्ट, स्पॉट से जुड़े वर्कर्स के लिए डेढ़ करोड़ की रकम देगा, ताकि उन्हें कोई दिक्कत ना आए। इसके लिए यशराज बैनर हजारों डेली वेज वर्कर्स और उनके परिवारों तक जा रहा है, ताकि उनकी जरूरतें पूरी हों और उन्हें आर्थिक मुश्किलों का सामना ना करना पड़े। डेली वर्कर्स की मदद के लिए पैसे सीधे उनके खातों में ट्रांसफर किए जा रहे हैं।
टीवी और फ़िल्म प्रोड्यूसर एकता कपूर ने अपनी कंपनी के एम्प्लाइज़ की मदद करने का ऐसा रास्ता निकाला है, जिसकी बहुत तारीफ़ की जा रही है। दरअसल, एकता ने फै़सला किया है कि वो अपनी सालभर की सैलरी नहीं लेंगी, ताकि कंपनी पर आर्थिक बोझ कम हो और इसका ख़राब असर उनके एम्प्लाइज़ पर ना पड़े। इस फ़ैसले की जानकारी देते हुए एकता ने ट्वीट किया है- आगे बढ़ने का एक ही तरीक़ा है, साथ-साथ। इसके साथ एकता ने आधिकारिक स्टेटमेंट शेयर किया है- कोरोना का असर बड़ा, अकल्पनीय और कई तरह से प्रभावित करने वाला है। हम सबको कुछ ऐसा करने की ज़रूरत है कि हमारे आस-पास के लोगों और देशवासियों की मुश्किलें कम हों।
बाला टेलीफ़िल्म्स में काम करने वाले फ्रीलांसर्स और डेली वेज वर्कर्स के लिए यह मेरी ज़िम्मेदारी है कि शूटिंग बंद होने और अनिश्चितता की वजह से जो उनका नुक़सान हो रहा है, उनका ध्यान रखूं। इसलिए मैं अपनी एक साल की सैलरी, जो 2.5 करोड़ रुपये बनती ह, वो छोड़ रही हूं, ताकि मेरे सहयोगियों को इस दौरान किसी तरह की दिक्कत ना हो। उन को सैलरी टाइमली मिलती रहेगी और छंटनी जैसी समस्या नहीं उभरेगी।