New Delhi: फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ का निर्देशन रणदीप हुड्डा ने किया है। बतौर डायरेक्टर ये उनकी डेब्यू फिल्म है। टीजर में आप अभिनेता रणदीप हुड्डा की मेहनत देख हैरान रह जाएंगे। उनका लुक और बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन हैरान कर देने वाला है।
सिनेमा प्रेमियों को अभिनेता रणदीप हुड्डा की फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ का लंबे समय से इंतजार है। खबर ये है कि फिल्म का टीजर रिलीज हो गया है। ये फिल्म विनायक दामोदर सावरकर उर्फ वीर सावरकर के जीवन पर आधारित है। सावरकर की 140वीं जयंती के मौके पर फिल्म मेकर्स ने टीजर के माध्यम से फिल्म की पहली झलक फैंस को दिखाई है।
'SWATANTRYA VEER SAVARKAR' TEASER OUT NOW… To mark the 140th birth anniversary of #VeerSavarkar, Team #SwatantryaVeerSavarkar – which stars #RandeepHooda in the title role – unveils its first teaser… #RandeepHooda makes his directorial debut with the biopic.… pic.twitter.com/3NWMrip1g5
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 28, 2023
रोंगटे खड़े कर देने वाले इस टीजर की शुरुआत वीर सावरकर बने रणदीप हुड्डा से होती है। टीजर में आप उन्हें चलते हुए देख सकते हैं। इसके अगले दृश्य में शहरभर में आग लगी दिखाई देती है। इसके बाद रणदीप हुड्डा को नदी में छलांग लगाते देखा जा सकता है। अगले सीन में ब्रिटिश राज के पुलिसकर्मी आग के बीच लोगों को मारते दिख रहे हैं। सावरकर बने रणदीप का चेहरा आपको नजर नहीं आता, लेकिन उनकी आवाज आप सुनते हैं।
Swatantrya Veer Savarkar is a misunderstood hero forgotten by the annals of history.#SavarkarTeaser attempts to shed light on #WhoKilledHisStory and give him his due. Well done, @RandeepHooda & Co.!https://t.co/PdQuROmxof pic.twitter.com/rxMmxVum4D
— BALA (@erbmjha) May 28, 2023
वो कहते हैं, ‘आजादी की लड़ाई 90 साल चली। पर ये लड़ाई सिर्फ कुछ ही लोगों ने लड़ी थी। बाकी सब तो सत्ता के भूखे थे। गांधी जी बुरे नहीं थे, लेकिन अगर वो अपनी अहिंसावादी सोच पर अड़े नहीं रहते तो भारत 35 साल पहले ही आजाद हो जाता।’ इसके बाद आपके सामने बेड़ियों में बंधे रणदीप हुड्डा आते हैं। टीजर में वो क्रांति करते, अंग्रेजी पुलिसवाले से बेल्ट खाते, जेल में हथकड़ियों से बंधे और लोगों के बीच माला पहने खड़े दिख रहे हैं। लोगों का कहना है कि ये फिल्म रणदीप हुड्डा की सबसे बड़ी हिट फिल्म होने वाली है।