NEW DELHI : बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) अपने शानदार प्रदर्शन से बॉलीवुड इंडस्ट्री में सबका दिल जीत चुके हैं। साहिब,बीबी और गैंगस्टर और जन्नत जैसी फिल्मों की सफलता के बाद रणदीप जल्द ही फिल्म रैट ऑन द हाइवे (Rat on The Highway) में नजर आने वाले हैं।
साल 2014 में रिलीज हुई में रिलीज हुई फिल्म ‘हाईवे’ के बाद रणदीप एक बार फिर से इसी नाम से मिलते-जुलते एक फिल्म को करने जा रहे हैं। फिल्म रैट ऑन द हाइवे एक थ्रिलर फिल्म है, जिसे विवेक चौहान डायरेक्ट कर रहे हैं। इस फिल्म में रणदीप एक एडवरटाइजिंग कंपनी में काम करने वाले शख्स का किरदार निभाएंगे। इसकी शूटिंग 16 अगस्त से स्कॉटलैंड में शुरू होगी।
इस थ्रिलर फ़िल्म की कहानी एक ऐसे शख्स के इर्द-गिर्द घूमती है जिसको अपने जीवन के पिछले 48 याद नहीं रहते है । फिल्म निर्माता मोहन नादर ने कहा कि इस भूमिका के लिए रणदीप जैसे प्रतिभावान अभिनेता की आवश्यकता थी इसलिए इस रोल के लिए उनसे संपर्क किया गया । रणदीप को भी फ़िल्म की स्क्रिप्ट काफ़ी पसंद आई इसलिए उन्होंने तुरंत इसके लिए हामी भर दी ।
फिल्म प्रोड्यूसर मोहन नाडर ने फिल्म को लेकर कहा – “रणदीप हुड्डा एक ऐसे शख्स का किरदार निभाएंगे जो अपनी लाइफ के आखिरी 48 घंटे भूल जाता है। वह एक हाइवे की बीच में खड़ा है। वह याद करने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने कहा कि ये आइडिया सनी देओल के मैनेजर सुनील सैन दिया था और ये भी सलाह दी कि रणदीप हुड्डा इसके बेस्ट हैं।”
यह भी पढ़ें सुरेखा सीकरी को 10 महीने से है ब्रेन स्ट्रोक कहा, अब ठीक हो रही हूं
फ़िलहाल रणदीप इस फ़िल्म के लिए अपने लुक पर काम कर रहे है । बता दें कि इस फ़िल्म के निर्देशक इस फ़िल्म पर पिछले तीन सालों से काम कर रहे है ।