New Delhi : सुशांत सिंह राजपूत के जाने के बाद नेपोटिज्म की बहस तीखी होती जा रही है। नेपाकिड भी अब आवाज बुलंद करने और इठलाने लगे हैं। सोनाक्षी सिन्हा और सोनम कपूर ने वाहियात तरीके से इस पर अपना रुख रखा है जो लोगों को बहुत नागवार गुजरा है। इस बीच सुशांत सिंह राजपूत के साथ सोनचिरेया में काम कर रहे रणबीर शौरी ने ये कहकर सभी को हैरान कर दिया है- ये समय बहुत बुरा है और उन्हें पता नहीं कि अब क्या होगा।
उन्होंने कहा – लॉकडाउन के कारण हम सभी कलाकार बहुत मुसीबत में हैं क्योंकि कई महीनों से काम नहीं मिला है और आने वाले महीनों में जो काम होने वाला था उसका भी अभी कोई अता-पता नहीं है। उन्होंने कहा कि आने वाला समय और भी मुसीबत लेकर आने वाला है इसलिए सभी को हिम्मत से काम लेना होगा। इसी के साथ उन्होंने इंडस्ट्री में पनपे नेपोटिज्म के बारे में बात करते हुए कहा – शुरुआत में मैंने कई बड़ी फिल्मों में ये सोचकर अच्छा काम किया कि कहीं मेरा काम देखकर ये लोग मुझे लीड रोल देंगे, लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता गया मैं समझ गया कि ये एक बड़ा क्लब है और आप यहां का हिस्सा कभी भी नहीं बन पाएंगे। इसलिए मैंने छोटी फिल्में करना शुरू कर दिया।
रणवीर आगे कहते हैं – मुझे पता है कि जब मैं घर से निकलूंगा तो लोग मेरी गाड़ी को घेरेंगे नहीं और फोटो के लिये शोर करना शुरू नहीं करेंगे लेकिन मेरा अपना काम चल जायेगा। कई बार ऐसा भी हुआ है कि मुझे दो-दो साल कोई काम नहीं मिला और मुझे घर पर बैठना पड़ा लेकिन मैंने इंतजार किया और आगे भी करूंगा।
रणबीर इन दिनों अपनी सोनी लाइव पर रिलीज हुई फिल्म ‘खड़क’ के कारण चर्चा में हैं। ये एक मर्डर मिस्ट्री है और इसमें उनके साथ कल्की कोचलिन और श्रुति सेठ जैसे कलाकार भी हैं।