रामायण टीवी सीरियल का मनमोहक दृश्य। श्रीराम और मां सीता सिंहासन पर विराजमान।

‘रामायण’ को 14वें हफ़्ते में भी मिले सबसे ज़्यादा दर्शक, DD नंबर 1, Top 5 में दूरदर्शन के शोज़

New Delhi : तमाम प्रयास के बावजूद पिछले कुछ वर्षों में अपने आपको सबसे बड़ा चैनल स्थापित कर चुके स्टार, सोनी, कलर्स, जी टीवी 14 वें हफ्ते की टीआरपी में भी दूरदर्शन का कुछ नहीं बिगाड़ सके हैं। लॉकडाउन में रामायण ने दूरदर्शन के सुनहरे दिनों को लौटा दिया है। बार्क ने 2020 के 14वें हफ़्ते की जो टीवी रेटिंग लिस्ट जारी की है, उसके मुताबिक रामायण सभी केटेगरीज़ में नम्बर वन शो बना हुआ है, वहीं डीडी नेशनल नम्बर वन चैनल साबित हुआ है। महाभारत भी टॉप 5 की लिस्ट में शामिल है। हालांकि, रामायण के मुक़ाबले इसकी दर्शनीयता काफ़ी कम है।


ब्रॉडकास्ट ऑडिएंस रिसर्च काउंसिल शहरी और ग्रामीण इलाक़ों के दर्शकों की अलग-अलग लिस्ट जारी करता है। इसके साथ एक संयुक्त लिस्ट भी जारी करता है। ग्रामीण इलाक़ों के दर्शकों ने रामायण को नम्बर वन शो बनाया है। इस लिस्ट में डीडी नेशनल पर आ रही रामायण 27169 इम्प्रेशंस के साथ पहले नम्बर पर रहा, जबकि डीडी भारती पर प्रसारित हो रहा महाभारत धारावाहिक 6228 इम्प्रेशंस के साथ पांचवें स्थान पर आया। बीच के तीनों पायदान दंगल चैनल के शोज़ प्यार की लुकाछुपी, बाबा ऐसो वर ढूंढो और महिमा शनिदेव की के नाम रहे।
शहरी इलाक़ों के दर्शकों की बात करें तो यहां पसंद कुछ बदली हुई है। टॉप 4 पोजिशन दूरदर्शन के नाम हैं। 34228 इम्प्रेशंस के साथ रामायण पहले पायदान पर है, जबकि 10524 इम्प्रेशंस के साथ महाभारत दूसरे स्थान पर है। आश्चर्यजनक रूप से 4300 इम्प्रेशंस के साथ डीडी नेशनल का शो इंडिया फाइट्स कोरोना 9 पीएम 9 मिनट्स तीसरे स्थान पर आया है।

अंगद ने जब पांव जमाये तो कोई इसको डिगा नहीं सका

डीडी नेशनल पर आ रहा बच्चों का शो शक्तिमान 3247 इम्प्रेशंस के साथ चौथे पायदान पर रहा। जबकि पांचवां स्थान 2839 इम्प्रेशंस के साथ दंगल के शो महिमा शनिदेव शो को मिला है। अब अगर शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों की संयुक्त लिस्ट देखें तो यहां भी पहला स्थान डीडी नेशनल के शो रामायण को मिला है, जिसने 61397 इम्प्रेशंस हासिल किये। वहीं, दूसरे स्थान पर डीडी भारती का शो महाभारत है, जिसे 16750 इम्प्रेशंस मिले हैं। बाक़ी तीनों स्थान दंगल चैनल के शो प्यार की लुका छुपी, महिमा शनिदेव की और बाबा ऐसो वर ढूंढो को इसी क्रम में मिले हैं। लगता है कि कोरोना वायरस लॉकडाउन पीरियड में दर्शकों की प्राथमिकताएं काफ़ी बदल गयी हैं। इसीलिए टॉप 5 में दंगल को छोड़कर किसी भी निजी चैनल के शोज़ जगह नहीं पा सके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *