New Delhi: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के दामाद पर घोटाले का बड़ा आरोप लगा है। साथ ही केस भी दर्ज हो गया है।
खबरों के मुताबिक पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के दामद पर 50 करोड़ की कथित अनियमितता का आरोप लगा है। उनके खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया गया है। रमन सिंह के दामाद पुनीत गुप्ता की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
पुलिस के मुताबिक रमन सिंह के दामाद पुनीत गुप्ता पर सरकारी डीकेएस अस्पताल में अधीक्षक के पद पर रहते हुए 50 करोड रुपए का कथित वित्तीय घोटाला करने का आरोप है। रायपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्ष प्रफुल्ल ठाकुर का कहना है कि गुप्ता के खिलाफ ठगी और धोखाधड़ी का मामला अस्पताल के अधीक्षक कमल किशोर सहारे की शिकायत पर दर्ज किया गया है।
डीकेएस अस्पताल के अधीक्षक कमल किशोर सहारे ने अपनी शिकायत में कहा है कि पुनीत गुप्ता ने अपने कार्यकाल में 50 करोड़ की वित्तीय अनियमितता की है। इससे पहले साल 2017 में अजीत जोगी ने रमन सिंह के खिलाफ हेलीकॉप्टर घोटाले में जांच की मांग की थी।
मायावती के लोकसभा चुनाव लड़ने की संभावना कम, जहां से लड़ती थीं वहां उतारे उम्मीदवार
उस समय पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी को रमन सिंह के खिलाफ जांच शुरू करनी चाहिए। जोगी ने पनामा दस्तावेज मामलों में भी कथित तौर पर रमन सिंह के बेटे अभिषेक सिंह के विदेशी बैंक खातों से जुड़े मामलों में कार्रवाई की मांग की थी।
Manish
Latest posts by Manish (see all)
- हार्दिक पटेल बोले- अमित शाह के गृहमंत्री बनने से काफी खुश हैं भक्त, कह रहे अब तेरा क्या होगा - May 31, 2019
- वित्त और कार्पोरेट कार्य मामलों के राज्य मंत्री बने अनुराग ठाकुर, रह चुके हैं BCCI अध्यक्ष - May 31, 2019
- नरेंद्र सिंह तोमर बने कृषि एंव ग्रामीण विकास मंत्री, पेयजल पंचायती राज की भी मिली जिम्मेदारी - May 31, 2019