राज्यवर्द्धन राठौड़ बोले- राहुल गांधी को देशभक्ति की नसीहत देने वाले बुजुर्ग को धमका रही कांग्रेस

New Delhi : पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता कर्नल राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ ने कांग्रेस पर सैनिक के पिता को डराने-धमकाने का आरोप लगाया है। उन्होंने ट्वीट किया- अलवर जिले के सिपाही सुरेंद्र सिंह के पिता ने राहुल गांधी को देशभक्ति की सलाह क्या दी, राजस्थान का सत्तशीन कांग्रेस प्रशासन सैनिक के घर पहुंचकर उनपर दबाव बनाना शुरू कर दिया। मतलब कि अब आप सैनिक के वृद्ध पिता को डरा धमकाकर राजनीति करेंगे?

इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ टकराव में घायल हुये भारतीय सेना के जवान के पिता का एक वीडियो ट्वीट किया है। इस वीडियो में घायल जवान का पिता कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा सरकार पर आरोप लगाने वाले बयान की आलोचना कर रहे हैं।
शाह ने वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया – एक बहादुर जवान के पिता बोल रहे हैं और उनके पास राहुल गांधी के लिए एक बहुत स्पष्ट संदेश है। ऐसे समय में जब पूरा देश एकजुट है। राहुल गांधी को भी ओछी राजनीति से ऊपर उठना चाहिए और राष्ट्रीय हित के साथ एकजुटता में खड़े होना चाहिये।
इधर केंद्रीय मंत्री और पूर्व आर्मी चीफ जनरल वीके सिंह ने भारत और चीन के सैनिकों के बीच गलवान घाटी में हुई घटना के बारे में सनसनीखेज खुलासा किया है। उन्होंने कहा – चीन ने ही भारत के सैनिक नहीं लौटाये, बल्कि भारत ने भी चीन के सैनिक लौटाये हैं। न्यूज24 के साथ इंटरव्यू में कहा – कुछ मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन ने कुछ भारतीय सैनिकों को पकड़ा था और उन्हें लौटाया है। इसी तरह हमने भी चीन के कुछ सैनिकों को पकड़ा था और फिर उन्हें छोड़ दिया गया।

उन्होंने कहा – इस टकराव में चीन के दोगुने सैनिकों की जान गई है। गलवान घाटी का जो इलाका भारत के पास था, वो अब भी हमारे पास है। झगड़े की जड़ पेट्रोल पॉइंट 14 है जो अब भी भारत के नियंत्रण में है। गलवान घाटी का एक हिस्सा उनके पास है और एक हिस्सा अब भी हमारे पास है। चीन 1962 से वहां बैठा है लेकिन हम भी वहां से नहीं हिले हैं। हम अपनी तरफ थे और वे अपनी तरफ। फिर कोई हमारी तरफ से उधर गया और कोई वहां से इधर आया। हमें यह सब जानकारी साझा करने की जरूरत नहीं है क्योंकि हर किसी को यह जानने की जरूरत नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *